Tuesday, 3 October 2017


Directions (1-5): निम्नलिखित श्रृंखला में किस संख्या का क्रम गलत है.

Q1. 0,     4,     19,     48,     100,     180,     294 
(a) 19
(b) 100
(c) 294
(d) 48
(e) 180

Q2. 1,  1,     2,     7,     34,     202,     1420
(a) 7
(b) 34
(c) 202
(d) 2
(e) 1420

Q3. 823,     734,     645,     556,     476,     378,     289
(a) 476
(b) 556
(c) 289
(d) 645
(e) 734

Q4. 1,     4,     11,     34,     102,     304,     911
(a) 11
(b) 911
(c) 102
(d) 34
(e) 304

Q5. 5,     8,     20,     42,     124,     246,     736
(a) 20
(b) 124
(c) 8
(d) 42
(e) 736

Solutions (1-5):

Q6. दो दोस्त A और B 81,000 रूपये की राशि को 4% प्रतिवर्ष की चक्रवृद्धि ब्याज दर पर 2 वर्षो के लिए उधार लेते है.A और B को 3 वर्षो के बाद समान राशि प्राप्त होती है. B द्वारा निवेश की गयी राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 40000 रूपये
(b) 30000 रूपये
(c) 45000 रूपये
(d) 38000 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं

Q7. रमन ने एक परीक्षा में 456 अंक प्राप्त किये और उसी परीक्षा में सीता ने 54 प्रतिशत अंक पाप्त किये, जो रमन को प्रपात अंकों से  24 अंक कम है. यदि परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 34 प्रतिशत हैं, तो रमन ने न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के मुकाबले कितने  अधिक अंक प्राप्त किए?
(a) 184
(b) 196
(c) 190
(d) 180
(e) इनमे से कोई नहीं

Q8. एचआर कंपनी 4800 लोगों को रोजगार देती है, जिनमें से 45 प्रतिशत पुरुष हैं और पुरुषों में से 60 प्रतिशत या तो 25 साल या उससे अधिक आयु के हैं. एचआर कंपनियों में कितने पुरुषों की आयु 25 वर्ष या उससे कम है?
(a) 2480
(b) 2320
(c) 1278
(d) 864
(e) इनमे से कोई नहीं

Q9. 17,000 रुपये की राशि पर चार वर्षो के अंत में अर्जित साधारण ब्याज  6,800 रुपये है. दो वर्षों के बाद समान दर पर समान राशि पर अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित) कितना होगा?
(a) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(b) दिए गये विकल्पों में से अन्य
(c) 3570 रुपये
(d) 3260 रुपये
(e) 3980 रुपये

Q10. अमित ने एक निश्चित राशि को 8 प्रतिशत प्रतिवर्ष की साधारण ब्याज दर पर उधार लिया और तुरंत इसे रवि को दे दिया लेकिन चक्रवृद्धि ब्याज दर पर और 16 रुपये का लाभ अर्जित किया. अमित द्वारा उधार ली गयी राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 1600 रुपये
(b) 2500 रुपये
(c) 2400 रुपये
(d) 1800 रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Solutions (6-10):


Q11. एक आदमी धारा के प्रतिकूल 30 किमी और धारा के अनुकूल 44 किमी की दुरी 10 घंटे में तय करता है. साथ ही, वह धारा के प्रतिकूल 40 किमी और धारा के अनुकूल 55 किमी की दुरी 13 घंटे में तय करता है.धारा की गति और स्थिर पानी में आदमी की गति ज्ञात कीजिये?
(a) 3 कि.मी / घंटा, 8 कि.मी / घंटा
(b) 3 कि.मी / घंटा, 7 कि.मी / घंटा
(c) 4 कि.मी / घंटा, 6 कि.मी / घंटा
(d) 8 कि.मी / घंटा,3 कि.मी / घंटा
(e) इनमे से कोई नहीं

Q12. एक नाव धारा के अनुकूल B से A तक और धारा के प्रतिकूल A से B तक यात्रा करती है. यदि स्थिर पानी में नाव की गति 9 किमी / घंटा है और धारा की गति 3 किमी / घंटा है.A से B तक की दुरी ज्ञात कीजिये?
(a) 8 किमी
(b) 16 किमी
(c) 12 किमी
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमे से कोई नहीं

Q13. एक आदमी स्थिर पानी में 6 किमी/घंटा की गति से तैरता है. यदि धारा की गति 2 किमी/घंटा है, तो उसे समान दुरी को धारा के प्रतिकूल तय करने में धारा के अनुकूल तय करने से 3 घंटे अधिक का समय लगता है. दुरी ज्ञात कीजिये?
(a) 30 किमी
(b) 24 किमी
(c) 20 किमी
(d) 32 किमी
(e) इनमे से कोई नहीं

Q14. एक आदमी स्थिर पानी में 5 किमी/घंटा की गति से तैरता है. यदि धारा की गति 1 किमी / घंटा है तो उसे एक स्थान तक तैरने और वापस आने में 75 मिनट का समय लगता है. स्थान तक की दुरी ज्ञात कीजिये?
(a) 2.5 किमी
(b) 3 किमी
(c) 4 किमी
(d) 5 किमी
(e) इनमे से कोई नहीं

Q15. एक मोटर बोट स्थिर पानी में 10 किमी / घंटा की गति से यात्रा करती है. वह धारा के अनुकूल 91 किमी की दुरी तय करती है और वापस आती है इस पूरी यात्रा में उसे, 20 घंटे का समय लगता है. नदी में धारा की गति ज्ञात कीजिये? 
(a) 6 किमी / घंटा
(b) 5 किमी / घंटा
(c) 8 किमी / घंटा
(d) 3 किमी / घंटा
(e) इनमे से कोई नहीं

Solutions (11-15):




Batch for IBPS PO/Clerk & RRB NTPC 2017 Starts From 3rd October 2017. For Any Query Call : 9828097824.
For more Updates & Notifications for bank exams like SBI PO, SBI CLERK, IBPS PO, IBPS RRB, IBPS CLERK, IBPS SO, NIACL, SSC CHSL, SSC CGL etc. like our facebook page at :

Related Posts:

  • Important General Awareness Questions For Bank Exams Q1. Who is the governor of Odisha?  (a) Keshari Nath Tripathi (b) Acharya Dev Vrat (c) Najma A. Heptulla (d) Dr. S. C. Jamir (e) V. Shanmuganthan Q2. Who is current Rural Development Minister in Narendra Modi go… Read More
  • Probability Quiz For All Bank Exams 1. Tickets numbered 1 to 20 are mixed up and then a ticket is drawn at random. What is the probability that the ticket drawn has a number which is a multiple of 3 or 5? A. 1/2 B. 2/5 C. 8/15 D. 9/20 E. N… Read More
  • Profit & Loss Quiz For All Bank Exams 1. In a certain store, the profit is 320% of the cost. If the cost increases by 25% but the selling price remains constant, approximately what percentage of the selling price is the profit? A 30% B. 70% … Read More
  • Computer Awareness Set-12 1. A ______ is approximately a million bytes. a) Giga byteb) Kilo bytec) Mega byted) Tera bytee) None of these2. If you want to extend the length of the network without having the signal degrade, you would use a: a) rep… Read More
  • Number Series Quiz For All Bank Exams 1. 50, 26, 14, 8, 5, _ A. 4 B. 3 C. 3.5 D. 2.5 E. 4.5 Sol. 50/2 + 1 = 26      26/2 + 1 = 14      14/2 + 1 = 8       8/2 + 1 = 5       5/2 + 1 =… Read More

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts