Sunday, 1 October 2017


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
सात इंस्टिट्यूट P, Q, R, S, T, U और V सात विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान करते हैं, जैसे. इंजीनियरिंग, NET,CAT,“ SSC, बैंकिंग, मेडिकल और TET, लेकिन अवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. प्रत्येक इंस्टिट्यूट में सोमवार से रविवार सप्ताहा के एक दिन छुट्टी होती है लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हो. किसी भी दो इंस्टिट्यूट की एक ही दिन छुट्टी नहीं होती है.
इन्तितुते R, NET के लिए कोचिंग देता है और यह न तो शुक्रवार को न ही बुधवार को बंद रहता है.
इंस्टिट्यूट S इंजीनियरिंग के लिए कोचिंग देता है और गुरूवार को इसकी छुट्टी होती है.
इंस्टिट्यूट T और U बैंकिंग की कोचिंग प्रदान नहीं करते हैं और इन दोनों की बुधवार को छुट्टी नहीं होती है.
इंस्टिट्यूट Q, SSC के लिए कोचिंग देता है और रविवार को इसकी छुट्टी होती है.
वह जो मेडिकल के लिए कोचिंग देता है उसी मंगलवार को छुट्टी होती है.
इंस्टिट्यूट V, TET के लिए कोचिंग देता है और सोमवार को बंद रहता है.
इंस्टिट्यूट T, CAT के लिए कोचिंग नहीं देता है.

Q1. इंस्टिट्यूट R निम्नलिखित में से किस दिन बंद रहता है?
(a) रविवार 
(b) सोमवार 
(c) मंगलवार
(d) शनिवार 
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2.निम्नलिखित में से कौन सा इंस्टिट्यूट बैंकिंग की कोचिंग देता है?
(a) P 
(b) T 
(c) U
(d) T या U 
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3.निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?
(a) बुधवार — Q — SSC
(b) बुधवार — Q — बैंकिंग
(c) शुक्रवार — U — CAT
(d) गुरूवार — S— मेडिकल
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4.निम्नलिखित में से कौन सा इंस्टिट्यूट मेडिकल की कोचिंग देता है?
(a) P 
(b) U 
(c) T
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. U निम्नलिखित में से किस दिन बंद रहता है?
(a) मंगलवार 
(b) बुधवार
(c) रविवार
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions (1-5):
 
S1.Ans.(d)
Sol.

S2.Ans.(a)
Sol.

S3.Ans.(c)
Sol.

S4.Ans.(c)
Sol.

S5.Ans.(e)
Sol.

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में,
'always create new ideas' को "ba ri sha gi' लिखा जाता है. 
'ideas and new thoughts' को 'fa gi ma ri' लिखा जाता है
'Create thoughts and Insights' को 'ma jo ba fa' लिखा जाता है
and 'new and better solutions' को 'ki ri to fa' लिखा जाता है.

Q6. 'ideas' का कूट क्या है?
(a) sha
(b) ba
(c) gi
(d) ma
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q7. 'fa' निम्नलिखित में से किसका कूट है?
(a) thoughts       
(b) insights
(c) new
(d) and
(e) solutions

Q8.'fa lo ba' निम्नलिखित में से किसका कूट हो सकता है?
(a)thoughts and action
(b) create and innovate
(c) ideas and thoughts
(d) create new solutions
(e) always better ideas

Q9. 'new' का कूट क्या है?
(a) ki
(b) ri
(c) to 
(d) fa
(e) ba

Q10.निम्नलिखित में से कौन सा 'insights thoughts always' को दर्शाता है?
(a) jo ki to 
(b) ki to ri
(c) sha jo ri
(d) ma sha jo
(e) sha to ba

Solutions (6-10):
S6.Ans.(c) 
Sol.

S7.Ans.(d) 
Sol.

S8.Ans.(b)
Sol.

S9.Ans.(b) 
Sol.

S10.Ans.(d)
Sol.

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया गया है और दो कार्यविधि दी गई हैं. कार्यविधि एक तरीका एक कदम या प्रशासनिक निर्णय है जो समस्या, नीति आदि के संबंध में सुधार, अनुवर्ती या आगे की कार्रवाई के लिए लिया जाता है. कथन में दी गई जानकारी के आधार पर. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है. फिर निर्धारित कीजिये निम्नलिखित में से कौन सी दो कार्यविधि दिए गए कथनों का अनुसरण करती है.
उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों I और II अनुसरण करते हैं.

Q11.कथन: एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऊर्जा-गलती करने वाली प्रौद्योगिकियां जो हम घर पर करते हैं, पर्यावरण को नष्ट करते हैं.
कार्यविधि: 
I. ऊर्जा-गुज्ज्वल प्रौद्योगिकियों के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए एक प्रयास किया जाना चाहिए.
II. ऐसी तकनीकों के उपयोग पर एक विशेष कर लगाया जाना चाहिए.

Q12.कथन: आतंकवादी अब भारत के खुफिया नेटवर्क को और पुलिस को दबाने के लिए कई राज्यों में पुलिस पर हमले कर रहे हैं.
कार्यविधि: 
I. सरकार को अपने पुलिसकर्मियों को परिष्कृत हथियारों और उपकरणों के साथ सुसज्जित करने की योजना तैयार करनी चाहिए तथा शांतिपूर्ण तरीके से आतंकवाद को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए.
II. पुलिस विभाग को सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश भेजना चाहिए कि ड्यूटी पर प्रत्येक पुलिस कर्मचारी को अचानक हमले का मुकाबला करने के लिए बुलेट प्रूफ बनियास्ट और स्वचालित हथियार दिए जाने चाहिए.

Q13.कथन: भारतीय विमानों को पार करने वाली अधिक एयरलाइंस और हवाई यात्रा अधिक सस्ती होने के साथ, हवाई अड्डों पर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता काफी कम है.
कार्यविधि: 
I. भारत में सभी हवाई अड्डों का निजीकरण होना चाहिए.
II. इस मामले की जांच के लिए एक समिति की जानी चाहिए और स्थिति से निपटने के लिए उनकी सिफारिश की जानी चाहिए.

Q14.कथन: शहरों में कई ट्रैवल एजेंटों ने असहाय यात्रियों को परेशान किया और उतार दिया और पर्यटन उद्योग को नुकसान पहुंचाया.
कार्यविधि:
I. ऐसे सभी ट्रैवल एजेंटों को सज़ा देने के लिए एक प्रयास किया जाना चाहिए और सभी ट्रैवल एजेंटों को यात्रियों को अच्छी सेवाएं और उपचार प्रदान करने के लिए निर्देश दिए जाने चाहिए.
II. नियमों और विनियमों को प्रभावी रूप से कार्यान्वित करने के लिए एक प्रयास किया जाना चाहिए.

Q15.कथन: राज्य XYZ के कई कस्बों में बड़े इलाके कमर तक गहरे पानी के नीचे रहते हैं क्योंकि XYZ के कस्बों में चौथे दिन तक भारी वर्षा हुई.
कार्यविधि: 
I. सरकार को स्थिति की समीक्षा करनी चाहिए और अधिकारियों को राहत के वितरण को सक्षम करने के लिए तत्काल नुकसान की गणना करने के लिए कहा जाना चाहिए.
II. लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए.

Solutions (11-15):

S11. Ans.(a)
Sol. I is advisable because it will reduce the problem. II is impractical. Hence, II is not advisable.

S12. Ans.(e)
Sol. Both I and II will reduce the problem. Good equipment will keep the policemen alert whereas good weapons will make them strong to face the situation. Meaningful dialogue can change the situation dramatically. Therefore, both I and II are advisable.

S13. Ans.(b)
Sol. I is not advisable. We need the inspection to sort out the problem. II is advisable because it will be helpful to make strategies to sort out the problem.

S14. Ans.(e)
Sol. Participation of travel agents is essential to make the situation conducive for tourists. The instruction given to them can make the situation comfortable for travellers. Hence, I is advisable. II is advisable because if rules and regulations are followed properly, the number of incidents of harassing the tourists will reduce.

S15. Ans.(e)
Sol. Since the situation is alarming, the rescue operation is indispensable. II will help in rescuing people. Hence, II is advisable. I is advisable to help people to deal with the situation



Batch for IBPS PO/Clerk & RRB NTPC 2017 Starts From 3rd October 2017. For Any Query Call : 9828097824.
For more Updates & Notifications for bank exams like SBI PO, SBI CLERK, IBPS PO, IBPS RRB, IBPS CLERK, IBPS SO, NIACL, SSC CHSL, SSC CGL etc. like our facebook page at :

Related Posts:

  • Reasoning Questions For IBPS PO 2017 Exam Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये. सात इंस्टिट्यूट P, Q, R, S, T, U और V सात विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान करते हैं, जैसे. इंजीनियरिं… Read More
  • SBI PO Prelims 2017 (in Hindi) - Memory Based Paper (Reasoning Ability) निर्देश(1-5): दी गयी सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दें| 8 व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H के जन्मदिन चार भिन्न माह जनवरी, मार्च, अप्रैल और जून की 14 और 21तर्रेख को होता है, किन्तु अनिवार्यत: समान क्रम … Read More
  • Data Sufficiency(in Hindi) for IBPS PO Mains 2017 निर्देश(1-5): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसका अनुकरण करते हुए तीन कथन में सूचना दी गयी है| आपको प्रश्न के साथ सूचना पढनी और ज्ञात करना है की किस कथन में दी गयी सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त ह… Read More
  • Reasoning Questions for IBPS PO and Clerk Exam 2017 Questions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये: यहाँ सात बॉक्स A, B, C, D, E, F और G एक के उपर एक रखे गए है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इन सभी का अलग-अलग रंग है अर… Read More
  • SBI PO Prelims 2017 (in English) - Memory Based Paper (Reasoning Ability) Direction(1-5): Study the following information carefully and answer the question given below: 8 persons A, B, C, D, E, F, G and H have their birthdays on 14th and 21st of four different months, January, March, April … Read More

1 comment:

Popular Posts