Sunday, 8 October 2017


Directions (Q.1-5): निम्नलिखित आलेख वर्ष 2002-2007 के लिए एक निश्चित कॉलेज में तीन अलग-अलग विषयों में छात्रों की संख्या का प्रतिशत दर्शाता है.

Q1. 2002 में विज्ञान के छात्रों की कुल संख्या 900 थी और 2007 में कॉमर्स के छात्रों की कुल संख्या 600 थी. इन दोनों वर्षों में छात्रों की कुल संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 700
(b) 750
(c) 850
(d) 650
(e) 775

Q2. विज्ञान के छात्रों का औसत प्रतिशत कॉमर्स के छात्रों के औसत प्रतिशत का कितना गुना है?
(a) 3
(b) 1.08
(c) 2.15
(d) 2
(e) 1.16

Q3. 2002 से 2003 तक, छात्रों की कुल संख्या में 20% की वृद्धि होती है. यदि 2003 में आर्ट्स के छात्रों की संख्या 600 थी. तो वर्ष  2002 में आर्ट्स के छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 900
(b) 1000
(c) 950
(d) 800
(e) 700

Q4. यदि 2005 में कॉमर्स के छात्रों की संख्या 800 थी. तो 2005 में आर्ट्स और विज्ञान में छात्रों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 950
(b) 2400
(c) 2600
(d) 1200
(e) 2000

Q5. 2004 में, कॉमर्स में 500 छात्र थे. तो उस वर्ष में विज्ञान और आर्ट्स के छात्रों की संख्या का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 2 : 3
(b) 3 : 5
(c) 5 : 6
(d) 6 : 5
(e) 3 : 2


Solutions (1-5):



Q6. दो आदमी A और B एक साथ एक कार्य को करना शुरू करते है. उन्हें उस कार्य को अलग अलग रूप से पूरा करने में क्रमश: 30 और 40 दिनों का समय लगता है. यदि उन्हें 2100 रूपये का भुगतान किया जाता है. B का हिस्सा ज्ञात कीजिये?
(a) 900 रूपये
(b) 800 रूपये
(c) 1200 रूपये
(d) 1300 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं

Q7. रमेश सुनील से दोगुना कुशल है और एक कार्य को पूरा करने में सुनील से 3 घंटे कम का समय लेता है. एक साथ कार्य करते हुए समान कार्य को पुरने में उन्हें कितना समय लगेगा?
(a) 2 1/3
(b) 2
(c) 1 2/3
(d) 1
(e) इनमे से कोई नहीं

Q8. एक टंकी में दो भरण नल हैं (जो इसे क्रमशः 12 मिनट और 15 मिनट में भरते हैं) और एक निकासी नल है. जब सभी तीन नलों की एक साथ खोला जाता हैं.तो खाली टंकी को भरने में 20 मिनट का समय लगता है. निकासी नल इसे खाली करने में कितना समय लेगा?
(a) 20 मिनट
(b) 16 मिनट
(c) 12 मिनट
(d) 10 मिनट
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. राजा एक लंबी दूरी की यात्रा पर है.वह यात्रा की 2/5 दूरी यानी 1200 किमी हवाई रूप से तय करता है. फिर, वह एक कार किराए पर लेता है और इसके द्वारा यात्रा की 1/3 दुरी तय करता है. इसके बाद, वह शेष यात्रा को ट्रेन से तय करता है. राजा द्वारा ट्रेन से तय की गयी दुरी ज्ञात कीजिये?
(a) 480 किमी
(b) 800 किमी
(c) 1600 किमी
(d) 1800 किमी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. एक डेयरी का मालिक प्रति लीटर दूध के लिए 6.4 रूपये का भुगतान करता है. वह उसमें दूध मिलाता है और इसे 8 रूपये प्रति लीटर के मूल्य पर बेचता है. और इससे उसे 37.5 % का लाभ प्राप्त होता है. ग्राहक को प्राप्त मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 1 : 15
(b) 1 : 10
(c) 1 : 20
(d) 1 : 12
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions (6-10):



Directions (Q.11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आना चाहिए?
(आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है.)

Q11. 2801.01 का 25.05% + 14.98 × 2400 = ?
(a) 36,700
(b) 36,500
(c) 35,800
(d) 35,600
(e) 36,200

Q12. 1079.24 ÷ 36 + 187 × 20.05 = ?
(a) 3650
(b) 3770
(c) 3850
(d) 3800
(e) 3700

Q13. 4875.97 का 125% + 88.005 × 14.995 = ?
(a) 7395
(b) 7490
(c) 7510
(d) 7375
(e) 7415

Q14. 39.05 × 14.95 – 27.99 × 10.12 = (36 + ?) × 5 
(a) 22
(b) 29
(c) 34
(d) 32
(e) 25

Q15. 158.004 × 4.06 + 849.86 का 20.12% + ? = 951.93
(a) 350
(b) 480
(c) 280
(d) 250
(e) 150

Solutions (11-15):



Batch for IBPS PO/Clerk & RRB NTPC 2017 Starts From 3rd October 2017. For Any Query Call : 9828097824.
For more Updates & Notifications for bank exams like SBI PO, SBI CLERK, IBPS PO, IBPS RRB, IBPS CLERK, IBPS SO, NIACL, SSC CHSL, SSC CGL etc. like our facebook page at :

Related Posts:

  • Reasoning Ability (Revision Test-06 in Hindi) for IBPS RRB Prelims 2017 Directions(1-5):Study the following information carefully and answer the questions given below: In a certain code language 'very large risk associated' is written as ‘nu ta ro gl’, 'risk is very low; is written as … Read More
  • Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017(In Hindi) Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:आठ कर्मचारी A, B, C, D, E, F, G और H जो एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्य करता है. वे सभी जनवरी और मार्च के महीनों में अलग-अलग… Read More
  • Reasoning Ability (Revision Test-08 in Hindi/English) for IBPS RRB Prelims 2017 Directions(1-5): Study the following information and answer the given questions. Seven novels are arranged in eight shelf and are numbered 1-8 from bottom to top. The books are Emma, Frankenstein, Wuthering Heights, P… Read More
  • Ranking and Direction (in Hindi/English) for IBPS RRB 2017 निर्देश: इन प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए। मेघना बिंदु A से शुरू करते हुए पश्चिम की ओर 7 मी. चलती है, बाएं मुड़ती है और 2 मी. चलती है एवं बिंदु C पर पहुँचती  है। पुनः वह दा… Read More
  • Reasoning Ability (Revision Test-07 in Hindi) for IBPS RRB Prelims 2017 Directions(1-5):In each of the following questions, relationship between different elements is shown in the statements. These statements are followed by two conclusions 1. Statements: A ≤ B = C, D > C = E Conclu… Read More

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts