Sunday, 8 October 2017


निर्देश(1-5): निम्‍नलिखित जानकारी का ध्‍यानपूर्वक अध्‍ययन करें और निम्‍न दिये गये प्रश्‍नों का उत्‍तर दें।
आठ लोग G, H, I, J, K, L, M और N की विभिन्‍न लंबाई हैं। हमें ज्ञात हैं कि
1- J , K से लंबा है और K, L से लंबा है।
2- G, L से छोटा है।
3- I, H और L दोनों से लंबा है।
4- I और K की औसत लंबाई M के बराबर है।
5- M , J से छोटा है लेकिन N से लंबा है।
6- G, N से लंबा है और L, H से छोटा है।
7- I, M से लंबा है। M, H से लंबा है।

1. समूह में सबसे छोटा व्‍यक्ति कौन है?
a. M            b. N
c. G             d. H
e. L

2. कितने लोग समूह में सबसे लंबें हो सकते हें ?
a. तीन                     b. एक
c. दो                       d. चार
e. ज्ञात नहीं किया जा सकता

3. समूह में कितने व्‍यक्ति दूसरे सबसे लंबे हो सकते हैं?
a. एक                      b. तीन
c. चार                     d. दो
e. इनमें से कोई नहीं

4. समूह में कितने व्‍यक्ति दूसरे सबसे लंबे हो सकते हैं?
a. एक                      b. तीन
c. चार                     d. दो
e. इनमें से कोई नहीं

5. यदि K की लंबाई H से कम हो तो निम्‍न में से कौन सा कथन सत्‍य है?
a. समूह में दो व्‍यक्ति हैं जिनकी लंबाई J से कम लेकिन H से अधिक है?
b. I और H की औसत लंबाई M की लंबाई से अधिक है।
c. K की लंबाई दो व्यक्तियों की लंबाई से अधिक है।
d. L की लंबाई तीन व्‍यक्तियों से अधिक है।
e. इनमें से कोई नहीं

निर्देश(6-8): दी गई सूचना का ध्यान पूर्वक अध्ययन करें तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
P, Q, R, S, T तथा U, छह लोगों के एक समूह में प्रत्येक का भार अलग-अलग है।S, Q से भारी है। R केवल T एवं P से हलका है। Q सबसे हलका नहीं हैं। P सबसे भारी नहीं है।

6. निम्नलिखित में से कौन सबसे हलका हैं?
a. T             b. P
c. R             d. U
e. इनमें से कोई नहीं

7. निम्नलिखित में से कौन दूसरा सबसे भारी हैं?
a. R             b. S
c. U             d. T
e. P

8. S से कितने लोग हलके हैं?
a. कोई नहीं                b. तीन
c. दो             d. तीन से अधिक
e. एक

निर्देश(9-11): निम्‍नलिखत जानकारी को ध्‍यान से पढ़े तथा दिए गए निम्‍न प्रश्‍नों के उत्‍तर दें:
L, M, N, O, P और Q छ: दोस्‍तों के पास विभिन्‍न संख्‍या में किताब हैं। जिस व्‍यक्ति के पास सबसे कम किताबें हैं वह N नहीं है। वह व्‍यक्ति जो सबसे अधिक किताबों की संख्‍या में दूसरे स्‍थान पर है, के पास 20 किताबें हैं। O के पास सिर्फ P और N से अधिक किताबें हैं। M के पास L से अधिक लेकिन Q से कम किताबें हैं। O के पास M से 5 कम किताबें हैं। 9 सबसे कम किताबों की संख्‍या है।

9. निम्‍न में से किसके पास सबसे कम किताबें हैं?
a. L                       b. N
c. Q                      d. P
e. इनमें से कोई नहीं

10. L के पास कितनी किताबें हो सकती हैं?
a. 10           b. 18
c. 12            d. 11
e. 14

11. निम्‍न में से किसके पास सबसे अधिक किताबें हैं?
a. Q             b. L
c. M            d. N
e. इनमें से कोई नहीं

12.  छ: विद्यार्थी P, Q, R, S, T और U एक परीक्षा में बैठते हैं और भिन्न अंक प्राप्त करते हैं| P, T से अधिक किन्तु S से कम अंक प्राप्त करता है| Q, S से अधिक अंक प्राप्त करता है किन्तु अधिकतम अंक नहीं प्राप्त करता है| T केवल U से अधिक अंक प्राप्त करता है| किसने अधिकतम अंक प्राप्त किये?
a. U             b. Q
c. R             d. P
e. इनमें से कोई नहीं

13. निर्देश :छः मित्र N, B, C, D, E और F पूरब की ओर मुहँ करके एक पंक्ति में बैठे हैं। ‘C’ , ‘N’ और ‘E’ के बीच में बैठा है । ‘B’, ‘E’ के निकटतम दाएँ लेकिन ‘D’ के बायीं ओर हैं। ‘F’ दाएँ छोर पर नहीं है। ‘E’ के दायी ओर कितने लोग है।?
a. 1             b. 2
c. 3              d. 4
e. कोई नहीं

14. यदि अतुल एक लड़कों की एक पंक्ति में दायें से बारहवें और बायें से चौथे स्‍थान पर है, तो पंक्ति में कितने लड़के और शामिल किये जाएं ताकि पंक्ति में कुल लड़कों की संख्‍या 28 हो जाये?
a. 12           b. 13
c. 14            d. 20
e. 21

15. पाँच विद्यार्थी एक पंक्ति में बैठे हैं । ‘T’ ‘Z’ के दाहिनी और है । ‘M’ ‘Z’ के बायीं ओर परन्तु ‘L’ के दाहिनी ओर हैं। ’T’, ‘Q’ के बायी ओर है । बायीं ओर से प्रथम स्थान पर कौन बैठा हैं ?
a. Z                       b. Q
c. T                       d. L
e. इनमे से कोई नहीं

16. राम, श्‍याम से लम्‍बा है। रहीम, राम से लम्‍बा है। करीम, शौकत से लम्‍बा है लेकिन श्‍याम से छोटा है। कौन सबसे लम्‍बा है?
a. रहीम           b. राम
c. करीम          d. श्‍याम
e. इनमे से कोई नहीं

निर्देश(17-18): निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से अध्ययन करें और नीचे दिए गए सवालों के जवाब दें:

एक सूची में 6 व्यक्ति हैं, A, B, C, D, E और F, उन्हें एक परीक्षा में अलग-अलग अंक मिले हैं। कुछ जानकारी नीचे दी गई हैं-
* C को D की तुलना में अधिक लेकिन B से कम अंक मिले हैं
* E को F की तुलना में अधिक अंक मिले हैं और F को सब में से कम अंक मिले है।
* जिसे सबसे ज्यादा अंक मिले उसके 400 अंक हैं और जिसे सबसे कम अंक मिले उसके 60 अंक हैं
* जिसे सबसे ज्यादा अंक मिले हैं सूची में उसका स्थान नंबर 1पर है और जिसे सबसे कम अंक मिले हैं सूची में उसका स्थान नंबर 6 पर है।

17. यदि A को 400अंक मिले और E का स्थान सूची में आखिर से 2है और जिन्हें आखिरी 3 स्थान मिले हैं उनके औसत अंक 95 हैं, तो D और E के कुल अंक एक साथ कितने हुए?
a. 245                             b. 235
c. 225                             d. 200
e. इनमें से कोई नहीं

18. अगर A को 1स्थान मिला है और D को सूची में 4स्थान मिला है। यदि A, जिसे सबसे कम अंक मिले हैं वह और D को कुल अंक 610 प्राप्त हुए हैं तो D को कितने अंक मिले?
a. 140                             b. 160
c. 150                             d. 50
e. इनमें से कोई नहीं

निर्देश(19-20): निम्‍नलिखित प्रश्‍नो को ध्‍यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिये गये प्रश्‍नो के उत्‍तर दें।
6 मित्र-A, B, C, D, E और F है, ये दो समूहो में बैठे है। प्रत्‍येक समूह में तीन लोग बैठे है। वे एक-दूसरे के विपरीत बैठे है और अलग-अलग रंग पसंद करते है (नीला, काला, लाल, हरा, गुलाबी, भूरा)। A जो लाल रंग पसंद करता है वह C से लंबा है लेकिन B और D से छोटा है। जो व्‍यक्ति सबसे छोटा है वह उसके विपरीत बैठा है जो भूरा रंग पसंद करता है। F, जो लाल रंग पसंद करता है वह A और D के बीच में बैठा है। C, जो हरा रंग पसंद करता है वह A के विपरीत बैठा है। B, जो भूरा रंग पसंद करता है वह F के विपरीत बैठा है। E सबसे लंबा है और उसके विपरीत जो बैठा है वह गुलाबी रंग पसंद करता है।

19. कितने व्‍यक्ति A से छोटे है?
a. 3             b. 4
c. 2              d. 5
e. कोई नहीं

20. निम्‍नलिखित में से कौन गुलाबी रंग पसंद करता है?
a. A             b. B
c. C             d. D

e. E


Batch for IBPS PO/Clerk & RRB NTPC 2017 Starts From 9th October 2017. For Any Query Call : 9828097824.





Answers:
1. b
2. c
3. b
4. b
5. b
6. d
7. e
8. c
9. d
10.b
11.a
12.c
13.b
14.b
15.d
16.a
17.c
18.c
19.c
20.d 
For more Updates & Notifications for bank exams like SBI PO, SBI CLERK, IBPS PO, IBPS RRB, IBPS CLERK, IBPS SO, NIACL, SSC CHSL, SSC CGL etc. like our facebook page at :

Related Posts:

  • Profit & Loss Quiz For All Bank Exams Q1. A milkman buys some milk contained in 10 vessels of equal size. If he sells his milk at Rs 5 a litre, he loses Rs 200; while selling it at Rs6 a litre, he would gain Rs150 on the whole. Find the numbe… Read More
  • Partnership Quiz For All Bank Exams 1. Arvind began a business with Rs. 550. Later, Brij with Rs. 330. When did Brij join if the profit at the end of the year was divided in the ratio 10 : 3?  (a) After 4 months  (b) After 6 mont… Read More
  • Probability Quiz For All Bank Exams 1. A box contains 27 marbles some are blue and others are green. If a marble is drawn at random from the box, the probability that it is blue is 1/3. Then how many number of green marbles in the box? A. 1… Read More
  • Ratio & Proportion Quiz For All Bank Exams Q1. Three numbers A, B and C are in the ratio of 12 : 15 : 25. If sum of these numbers is 312, find the ratio between the difference of B and A and the difference of C and B.   (a) 3 : 7 (b) 10 : 3… Read More
  • Data Interpretation Quiz For All Bank Exams Directions (Q.1-5): Study the following pie-charts and table to answer these questions. State wise details of the adult population of India  1. Total graduate population of state Goa is w… Read More

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts