यहां हम आपके साथ IBPS PO Prelims 2017 परीक्षा के लिए क्वांटिटेटिव एपटीड्यूड सेक्शन से कुछ सबसे महत्वपूर्ण और आवश्यक विषयों को साझा करेंगे.IBPS PO भर्ती परीक्षा में 3 प्रमुख वर्ग/विषय है- संख्यात्मक अभियोग्यता, रीज़निंग और अंग्रेजी भाषा.IBPS Pre परीक्षा में कुल 100 प्रश्नों में से संख्यात्मक अभियोग्यताअनुभाग में 35 प्रश्न होंगे.आपको 1 घंटे के समय का स्वयं प्रबंधन करना होगा,और इस प्रकार आपको 25 मिनट के भीतर संख्यात्मक अभियोग्यता अनुभाग को पूरा करने के लिए पर्याप्त अभ्यास करना होगा.इसके लिए, आपको बैंक भर्ती परीक्षा के मात्रात्मक योग्यता अनुभाग में must-do 5 most frequently asked topics पर ध्यान केन्द्रित करना होगा.
1. Simplification & Approximation
स्तर: आसान
अपेक्षित प्रश्नों की संख्या: 3 – 5
मानसिक गणना, मन को तेज करती है और मानसिक चपलता और बुद्धि को बढ़ाती है, जो विचारों की शुद्धता को बढ़ाता है.संख्यात्मक अभीयोग्यता में समय बचाने के लिए और अच्छे स्कोर सुनिश्चित करने के लिए, एक मिनट का समय सरलीकरण या सन्निकटन के प्रश्न को हल करने के लिए पर्याप्त हैं.ये प्रश्न आपका सरल मार्ग हैं जो संख्यात्मक अभीयोग्यता के कठिन अनुभाग में कट ऑफ क्लियर करने में आपकी सहायता करेंगा.
Simplification
Directio: दिए गए प्रश्नों को सरलीकृत करें और नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आने वाले मान की गणना करे?
Q. 3.5% of 40 + 3.5% of 80 = ?% of 10
(a) 49
(b) 56
(c) 64
(d) 66
(e) 42
Approximation (IBPS PO Pre 2016, SBI PO Pre 2017, IBPS PO Mains 2016)
Q. 3.5% of 40 + 3.5% of 80 = ?% of 10
(a) 49
(b) 56
(c) 64
(d) 66
(e) 42
Approximation (IBPS PO Pre 2016, SBI PO Pre 2017, IBPS PO Mains 2016)
Direction: नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आना चाहिए?
Q. 23.001 × 18.999 × 7.998 = ?
(a) 4200
(b) 3000
(c) 3500
(d) 4000
(e) 2500
Q. 23.001 × 18.999 × 7.998 = ?
(a) 4200
(b) 3000
(c) 3500
(d) 4000
(e) 2500
2. Number Series
स्तर: आसान- मध्यम
अपेक्षित प्रश्नों की संख्या: 5
भीतर संख्या श्रृंखला के प्रश्न को 30-50 सेकंड के समय में हल करने में सक्षम होने के लिए पर्याप्त अभ्यास करें.पर्याप्त अभ्यास और तेज गणना की गति के साथ आप आसानी से नंबर श्रृंखला प्रश्नों की चाल या पैटर्न की पहचान करने में सक्षम होंगे.यदि आपको श्रृंखला के पैटर्न को प्राप्त करने में बहुत अधिक समय लग रहा हैं, तो आप परीक्षा के दौरान उस प्रश्न को छोड़ सकते हैं.पहाड़े, वर्ग, घन, वर्ग मूल और घन मूल को सीखें.
Missing Number Series (SBI PO Prelims 2017, IBPS Clerk Mains 2016, IBPS PO Prelims 2016)
निर्देश:निम्नलिखित में से प्रत्येक श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होगा?
Q. 14, 8, 9, 14.5, 30, ?
(a) 75
(b) 76
(c) 60
(d) 65
(e) इनमे से कोई नहीं
निर्देश:निम्नलिखित में से प्रत्येक श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होगा?
Q. 14, 8, 9, 14.5, 30, ?
(a) 75
(b) 76
(c) 60
(d) 65
(e) इनमे से कोई नहीं
Wrong Number Series (IBPS PO Mains 2016)
निर्देश:निम्नलिखित श्रृंखला में गलत शब्द का पता लगायें.
Q. 33, 39, 56, 85, 127, 185, 254
(a) 39
(b) 254
(c) 185
(d) 85
(e) 56
निर्देश:निम्नलिखित श्रृंखला में गलत शब्द का पता लगायें.
Q. 33, 39, 56, 85, 127, 185, 254
(a) 39
(b) 254
(c) 185
(d) 85
(e) 56
3. Inequality
स्तर: मध्यम
अपेक्षित प्रश्नों की संख्या: 3 - 5
एसबीआई ने पिछले वर्ष दो मात्रा के आधार पर एक नये प्रकार के असमानता के प्रश्नों की शुरुआत की थी और यह प्रश्न इस वर्ष की एसबीआई पीओ परीक्षा में भी देखे गए हैं.IBPS PO में पैटर्न में बदलावों को देखते हुए इनका आगे की परीक्षा में भी दिखाई देने की बहुत अधिक संभावना है.नए प्रकार के अलावा, आपको द्विघात समीकरण को हल करने में महारत प्राप्त करने के लिए पर्याप्त अभ्यास करना चाहिए.यह विषय अपेक्षाकृत आसान है.
New Pattern Inequality (SBI PO Mains 2017 and IBPS PO Mains 2016)
Q. एक बॉक्स में 1 से 63 तक की संख्या वाले 63 कार्ड हैं. प्रत्येक कार्ड पर केवल 1 संख्या अंकित है.
मात्रा I: उस कार्ड के चयन करने की प्रायिकता, जिनके अंक, यदि आपस में बदल दिए जाते हैं, तो प्राप्त संख्या जो मूल अंकों से 36 अधिक है.
मात्रा II: उस कार्ड को चुनने की प्रायिकता, जिस पर अंकित संख्या , 8 का एक गुणज है, लेकिन 16 का नहीं.
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं
Q. एक बॉक्स में 1 से 63 तक की संख्या वाले 63 कार्ड हैं. प्रत्येक कार्ड पर केवल 1 संख्या अंकित है.
मात्रा I: उस कार्ड के चयन करने की प्रायिकता, जिनके अंक, यदि आपस में बदल दिए जाते हैं, तो प्राप्त संख्या जो मूल अंकों से 36 अधिक है.
मात्रा II: उस कार्ड को चुनने की प्रायिकता, जिस पर अंकित संख्या , 8 का एक गुणज है, लेकिन 16 का नहीं.
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं
Quadratic Equation (IBPS PO Prelims 2016)
Direction: दो समीकरण (I) और (II) दिए गए हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना होगा और जवाब देना होगा:
Q. I. 3x2 – 22x +7 = 0
II. y2 – 15y + 56 = 0
(a) if x > y
(b) if x ≥ y
(c) if x < y
(d) if x ≤ y
(e) if x = y या x और y के बीच कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Direction: दो समीकरण (I) और (II) दिए गए हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना होगा और जवाब देना होगा:
Q. I. 3x2 – 22x +7 = 0
II. y2 – 15y + 56 = 0
(a) if x > y
(b) if x ≥ y
(c) if x < y
(d) if x ≤ y
(e) if x = y या x और y के बीच कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
4. Data Interpretation
स्तर: मध्यम-कठिन
अपेक्षित प्रश्नों की संख्या: 15-20
डेटा इंटरप्रिटेशन किसी भी बैंकिंग परीक्षा के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता अनुभाग का एक प्रमुख हिस्सा है. निम्नलिखित DI के प्रकार हैं जिनका आपको IBPS परीक्षा के लिए अभ्यास करना चाहिए.
1. Pie Charts
2. Line Graph
3. Bar Graphs
4. Tabular
5. Radar DI
6. Caselet DI
7. Missing DI
7. Missing DI
जैसा कि IBPS ने SBI का परीक्षा पैटर्न चुना है, इस वर्ष भी SBI PO परीक्षा में हुए परिवर्तनों के बारे में अच्छी जानकारी रखना एक बेहतर निर्णय होगा. SBI PO के संख्यात्मक अभीयोग्यता अनुभाग में एक बड़ा बदलाव आया है जहां SBI ने मुख्य परीक्षा में अंकगणित विषय आधारित डेटा इंटरप्रिटेशन के प्रश्नों का परिचय दिया.आमतौर पर, DI प्रतिशत, औसत, अनुपात की अवधारणाओं पर आधारित होती है लेकिन इस बार SBI PO Mains 2017 में DI समय और कार्य और लाभ और हानि पर आधारित थी.तो नए पैटर्न के साथ-साथ पारंपरिक पैटर्न के साथ भी तैयार रहें.
5. Arithmetic Questions (Word Problem)
स्तर: मध्यम-कठिन
अपेक्षित प्रश्नों की संख्या: 10
शब्द समस्याओं के लिए,आपको अंकगणित भाग को तैयार करने और अभ्यास करने की आवश्यकता है. इस भाग में विभिन्न अध्याय - लाभ और हानि, औसत, अनुपात और समानुपात, गति दूरी और समय, समय और कार्य, प्रायिकता, पाइप और टंकी, क्रमांतरण और संयोजन, चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज शामिल हैं. इनसे निपटने का सबसे अच्छा तरीका संभवत: उन विषयों के अभ्यास और प्रयास है जिसमें आप आत्मविश्वास से भरे है और आपकी एक बेहतर पकड हैं. किसी शब्द की समस्या पर 2 मिनट से अधिक खर्च न करने की कोशिश करें. यह आपके समय को मार सकता है इसलिएआपको अपने समय प्रबंधन के साथ सख्त होना चाहिए.
For more Updates & Notifications for bank exams like SBI PO, SBI CLERK, IBPS PO, IBPS RRB, IBPS CLERK, IBPS SO, NIACL, SSC CHSL, SSC CGL etc. like our facebook page at :
0 comments:
Post a Comment