Tuesday, 15 August 2017



1. A 26,000रु की राशि के साथ एक व्यपार शुरू करता है. 3 महीने बाद B 16,000रु के साथ B उससे जुड़ता है. कुछ समय बाद 25,000रु के साथ C उससे जुड़ता है. वर्ष के अंत में, 15453रु के कुल लाभ में से C को उसके हिस्से के रूप में 3825रु प्राप्त होते हैं. C ने अपनी राशि कितने समय के लिए निवेश की थी?
(a) 3                             (b) 4 
(c) 5                             (d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं


2. A सॉफ्टवेयर व्यवसाय शुरू करने के लिए 60,000रु की राशि निवेश करती है. : महीने बाद, B 90,000रु की राशि के साथ उससे जुड़ता है. व्यापार के शुरू होने के एक वर्ष बाद, A 20,000रु की अतिरिक्त राशि निवेश करता है. तीसरे वर्ष के अंत में, वे 7120000रु का लाभ अर्जित करते हैं. लाभ में A का हिस्सा कितना है?
(a) 4050000रु               (b) 3520000रु
(c) 5528000रु               (d) 5520000रु
(e) इनमें से कोई नहीं

3. A, B और C क्रमश: 5:6:8 के अनुपात में निवेश करके एक व्यपार शुरू करते हैं. एक वर्ष बाद, C अपनी राशि का 50% निकाल लेता है और A अपनी राशि में अपने निवेश की 60% की वृद्धि करता है. 2 वर्ष बाद, A, B और C में  लाभ क्रमश: किस अनुपात में बाटा जाएगा?
(a) 2 : 3 : 4                   (b) 7 : 9 : 9
(c) 5 : 13 : 28               (d) 13 : 12 : 12
(e) इनमें से कोई नहीं

4. A, B और C अपनी राशि 5:6:8 के अनुपात में निवेश करते हैं. व्यपार के अंत में, वे 5 : 3 : 1 के अनुपात में लाभ प्राप्त करते हैं. उनके द्वारा निवेश की गई राशि की अवधि का अनुपात ज्ञात कीजिये.
(a) 7 : 3 : 1                   (b) 8 : 4 : 1
(c) 9 : 5 : 2                   (d) 6 : 4 : 1
(e)इनमें से कोई नहीं

5. A, B और C, 1,36,000रु निवेश करके एक व्यपार शुरू करते हैं और A, B से 20000 अधिक निवेश करता है जब की C, B से 4000रु कम निवेश करता है. यदि वे वर्ष के अंत में लाभ के रूप में 51, 000रु  प्राप्त करते हैं तो A का हिस्सा ज्ञात कीजिये.
(a) 22500                     (b) 28000
(c)  27500                    (d) 29500
(d) इनमें से कोई नहीं

6. यदि A की पूँजी का 5 गुना, B की पूँजी का 4 गुना और C की पूँजी का 7 गुना बराबर है यदि पूँजी को समान समय के लिए निवेश किया गया है तो उनके लाभ का अनुपात क्या होगा?
(a) 28:35:20                 (b) 28:35:10
(c) 28:25:20                 (d) 18:35:20
(e) इनमें से कोई नहीं

7. तीन व्यक्ति A, B और C क्रमश: 12800रु, 16800रु और 9600रु के साथ एक व्यापार शुरू करते हैं. वर्ष के अंत में, B को कुल लाभ में से उसके हिस्से के रूप में 13125रु प्राप्त होते हैं. लाभ में C का हिस्सा ज्ञात कीजिये?
(a) 7850रु                     (b) 7550रु
(c) 7500रु                     (d) 8500रु
(e) इनमें से कोई नहीं

8. सुबित 8000रु की पूँजी के साथ एक व्यपार शुरू करता है. : महीने बाद, तिवारी कुछ पूँजी के साथ उससे जुड़ता है. यदि वर्ष के अंत में दोनों को लाभ के रूप में समान राशि प्राप्त होती है, तो तिवारी ने कितनी राशि निवेश की थी?
(a) 17,500रु                  (b) 18,000रु
(c) 16,000रु                  (d) 16,500रु
(e) इनमें से कोई नहीं

9. X और Y क्रमश: 700रु और 600रु की राशि के साथ एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं. 3 महीने बाद X अपने स्टॉक का 2/7 निकाल लेता है लेकिन 3 महीने बाद, उसने जितना लिया था उसका 3/5 वापस कर देता है. वर्ष के अंत में लाभ 726रु है. X को इसमें से कितनी राशि प्राप्त होगी?
(a) Rs 336                    (b) Rs 366
(c) Rs 633                    (d) Rs 663
(e) None of these

10. A, 27,000रु की राशि के साथ एक व्यपार शुरू करता है. कुछ महीने बाद, B 20,250रु की राशि के साथ उसके साथ जुड़ता है. 1 वर्ष बाद, वे लाभ को 2 : 1 के अनुपात में बाट लेते हैं, ज्ञात कीजिये की B ने व्यपार शुरू होने के कितने महीने वाद व्यपार में प्रवेश किया था?
(a) 6 महीने                      (b) 8 महीने
(c) 5 महीने                      (d) 4 महीने
(e) इनमें से कोई नहीं

11. श्रीमान दास ने 7500 रू. निवेश करके एक व्यापार शुरू किया और कुछ महीनो बाद श्रीमान कुमार, 3000 रू. का निवेश करके श्रीमान दास के साथ व्यापार में शामिल हुए। व्यापार के 2 साल के अंत में, अगर श्री कुमार ने कुल लाभ का 1/5 अर्जित किया तो कितने महीनो बाद श्रीमान कुमार व्यापार में शामिल हुए थे?
(a) 2 महीने                       (b) 5 महीने
(c) 6 महीने                       (d) 9 महीने
(e) इनमें से कोई नहीं


12. अमन ने 8 महीनों के लिये m रुपये और शेष समय के लिये n रुपये निवेश किये जबकि फरहान ने 7 महीनों के लिये n रुपये और शेष समय के लिये m रुपये निवेश किये। यदि दो वर्षों के बाद प्राप् लाभ बराबर हो तो m:n ज्ञात कीजिये?
(a) 1:1              (b) 3:5
(c) 5:7              (d) 11:9
(e) इनमें से कोई नहीं



13. A और B एक व्यापार शुरू करते है, A, 36,000 रू. का निवेश करता है और B, 60,000 रू. का निवेश करता है। A, एक सक्रिय साझेदार और B, एक सुस् साझेदार है। A, को व्यापार के प्रबंधन के लिये लाभ का 10 प्रतिशत हिस्सा मिलता है और शेष लाभ को किये गये निवेश के समानुपात में आपस में बांट लिया जाता है। यदि A को कुल 7000 रू. लाभ मिला हो लाभ में B का हिस्सा ज्ञात कीजिये?
(a) Rs 10,000               (b) Rs 12,000
(c) Rs 8,000                 (d) Rs 9,000
(e) इनमें से कोई नहीं

14. तीन साझेदार A, B और C मिलकर एक व्यापार प्रारंभ करते है। B की पूंजी, C की पूंजी का चार गुना है और A की पूंजी का दो गुना, B की पूंजी के तीन गुने के बराबर है। यदि वर्ष के अंत में 16500रू. का कुल लाभ होता है तो इसमें B का हिस्सा बताइये?
(a) 5420                       (b) 6480
(c) 7310                       (d) 6000
(e) इनमें से कोई नहीं

15. A और B ने क्रमश: 15000 और 12000 रूपये लगाकर एक व्यापार आरम् किया A क्रियाशील साझीदार होनेे के कारण लाभ का 12.5% पाता हैै शेष लाभ की धनराशि उनके द्वारा लगाई गई पूॅजी के अनुपात में उनको मिलती है यदि एक वर्ष में कुल लाभ 2160 रूपये हो तो A को प्राप् होने वाली धनराशि क्या है?
(a) 1320            (b) 1220
(c) 1120            (d) 1020
(e) इनमे से कोई नहीं 

16. A और B क्रमश: 52,500 रूपये और 75,000 रूपये के निवेश के साथ एक व्यवसाय में प्रवेश करते है. वर्ष के अंत में वह लाभ का 50% आपस में बांटते है और शेष को उनकी पूंजी के अनुपात में बांटते है. यदि उन्होंने पूरे लाभ को पूंजी अनूपात में बांटा होता तो, A को 2,250रूपये कम प्राप्त होते.कुल लाभ की राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 46,000 रूपये               (b) 51,000रूपये
(c) 49000रूपये                 (d) 51650 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं 

17. P और Q क्रमश: 45,000 रूपये और 54,000 रूपये के निवेश करके साथ एक व्यवसाय शुरू करते है. चार महीने बाद R, 30,000 रूपये की पूंजी के साथ व्यवसाय में प्रवेश करते है. दो और महीनों के बाद Q अपनी पूंजी के साथ व्यापार छोड़ देता है. वर्ष के अंत में P को लाभ के हिस्से के रूप में 13,500 रुपये प्राप्त होते है. कुल अर्जित लाभ कितना है?
(a) 26800 रुपये                 (b) 27600 रुपये   
(c) 28600 रुपये                 (d) 29200 रुपये   
(e) इनमे से कोई नहीं

18. A, B और C ने रु 47,000 के साथ एक व्यापार शुरू किया Ι A ने B से रु 5,000 अधिक दिए और B ने C से रु 3,000 अधिक दिए Ι रु 14,100 के कुल लाभ में से A को कितना लाभांश मिलेगा ?
(a) Rs 6,000      (b) Rs 6,300
(c) Rs 3,600      (d) Rs 4,500
(e) इनमे से कोई नहीं

19. A तथा B क्रमशः 7 : 9 के अनुपात में पूँजी साझेदारी में निवेश करते है Ι तीन महीने बाद A अपनी पूँजी का 2/3 भाग निकल लेता है तथा प्रारंभ से चार माह बाद B अपनी पूँजी का 100/3 % निकाल लेता है Ι यदि 9 माह के अंत में कुल रु 10201 का लाभ हुआ हो, तो उसमें से प्रत्येक का हिस्सा क्या होगा ?
(a) Rs 4503, Rs 1345     (b) Rs 3545, Rs 3333
(c) Rs 3535, Rs 6666     (d) Rs 3055, Rs 5555
(e) इनमे से कोई नहीं

20. एक व्यापार में A तथा B को एक निश्चित अनुपात में लाभ हुआ Ι B तथा C को भी उसी अनुपात में लाभ हुआ जिस अनुपात में A तथा B को हुआ था Ι यदि लाभ में से A को रु 6,400 तथा C को 10,000 मिले तो B कितने रूपये मिले ?
(a) Rs 8,000      (b) Rs 2,000
(c) Rs 10,000    (d) Rs 4,000
(e) इनमे से कोई नहीं

20. A, B तथा C एक व्यापार में क्रमशः रु 24,000, रु 32,000 तथा रु 18,000 निवेश करते है Ι A तथा B सक्रिय साझेदार है तथा उनको कुल लाभ का क्रमशः 15% तथा 12% प्राप्त होता है Ι शेष लाभ को उनके द्वारा निवेशित पूँजी के अनुपात में बाँट दिया जाता है Ι यदि C को कुल रु 65,700 प्राप्त हुए हो, तो ज्ञात कीजिए की लाभ की कुल राशि रुपयों में क्या थी ?
(a) 3,45,000       (b) 1,57,000
(c) 4,70,000       (d) 3,70,000
(e) इनमे से कोई नहीं

21. A, B और C ने एक कार को रु 4,160 में किराये पर लिया Ι A ने 7 घंटे, B ने 8 घंटे तथा C ने 11 घंटे इसका उपयोग किया, तो A को कितना किराया देना होगा ?
(a) Rs 1,260      (b) Rs 960
(c) Rs 1,760      (d) Rs 1,120
(e) इनमे से कोई नहीं

22. A, B तथा C ने एक व्यापार शुरू किया तथा 5 : 6 : 8 के अनुपात में अपनी पूँजी निवेश की Ι यदि उन्होंने 5 : 3 : 12 के अनुपात में लाभ प्राप्त किया, तो ज्ञात करें उन्होंने अपनी पूँजी अवधि के किस अनुपात में निवेश की ?
(a) 1 : 2 : 3        (b) 2 : 1 : 3
(c) 3 : 2 : 1        (d) 2 : 3 : 1
(e) इनमे से कोई नहीं

23. X, Y तथा Z ने एक साथ मिलकर एक व्यापार शुरू किया Ι यदि X की निवेशित पूँजी Y की निवेशित पूँजी का 2 गुना है तथा Y की निवेशित पूँजी, Z की निवेशित पूँजी का 3 गुना है, तो ज्ञात करे X, Y तथा Z की निवेशित पूँजी का अनुपात क्या है ?
(a) 6 : 3 : 1        (b) 3 : 8 : 1
(c) 4 : 9 : 3        (d) 3 : 1 : 5
(e) इनमे से कोई नहीं

24. A और B ने एक व्यापार शुरू किया Ι इस व्यापार में उन्होंने 2 : 3 के अनुपात में निवेश किया Ι यदि A 10,000 और निवेश करता है तो उनके निवेश का अनुपात 3 : 2 हो जाता है, तो A ने कितने रूपये निवेश किए थे ?
(a) Rs 12,000    (b) Rs 18,000
(c) Rs 8,000      (d) Rs 20,000
(e) इनमे से कोई नहीं

25. A, B C क्रमशः 5 : 6 : 8  के अनुपात में पूँजी निवेश कर एक व्यवसाय शुरू करते हैं| एक वर्ष बाद C, अपनी पूँजी में से 50% निकाल लेता है और  A, अपनी निवेश की गयी पूँजी को  60% बढ़ा देता है| दो वर्षों बाद, अर्जित लाभ को A, B C के मध्य किस अनुपात में विभाजित किया जाएगा?
(a) 2 : 3 : 4                    (b) 7 : 9 : 9
(c) 5 : 13 : 28                 (d) 13 : 12 : 12

(e)इनमें से कोई नहीं

Answers:

1. d
2. b
3. d
4. b
5. a
6. a
7. c
8. c
9. b
10. b
11. e
12. a
13. d
14. d
15. a
16. b
17. b
18. d
19. c
20. c
21. d
22. b
23. a
24. c
25. d
For more Updates & Notifications for bank exams like SBI PO, SBI CLERK, IBPS PO, IBPS RRB, IBPS CLERK, IBPS SO, NIACL, SSC CHSL, SSC CGL etc. like our facebook page at :

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts