Wednesday, 6 September 2017


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि IBPS ने बैंक में क्लर्क की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. IBPS  क्लर्क 2017 उन छात्रों के लिए एक अवसर होने जा रहा है जो SBI में अपना स्थान सुनिश्चित नहीं कर पाए हैं. सिर्फ यह सुनिश्चित करें कि आप इस वर्ष की लड़ाई के लिए तैयार है. इस लड़ाई को यादगार बनाओ. अपने सर्वक्ष्रेष्ठ दें.

☛ इस भर्ती परियोजना के तहत उपलब्ध पदों  कौन से है?
स भर्ती परियोजना क्लर्क के पद उपलब्ध है..

☛ परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?
प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए अस्थायी दिनांक 2, 3, 9 और 10 दिसम्बर हैं 
मुख्य परीक्षा के लिए अस्थायी तिथि 21 जनवरी 2018 है.

☛ क्या परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव है?
जी हाँ, इस वर्ष आईबीपीएस ने मुख्य परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए हैं. यह SBIक्लर्क परीक्षा पैटर्न के समान है. तार्किक अभिक्षमता और कंप्यूटर को एक साथ जोड़ दिया गया है और और रीज़निंग और कंप्यूटर एपटीट्यूड का यह खंड 45 मिनट के लिए 60 अंक है.

इस साल आईबीपीएस क्लर्क Mains के परीक्षा पैटर्न में एक और बड़ा परिवर्तन यह है कि सामान्य जागरूकता अनुभाग के अंक बढ़ा दिये गये है.सामान्य / वित्तीय जागरूकता अनुभाग 35 मिनटों की समय सीमा के लिए 50 अंकों का है.मुख्य परीक्षा के लिए समग्र समय की अवधि भी पिछले वर्ष में 135 मिनट की बजाय 160 मिनट तक बढ़ा दी गई है.


☛ पंजीकरण कब शुरू होगा?
पंजीकरण 12 सितंबर 2017 से शुरू होगा और 3 अक्टूबर 2017 को समाप्त होगा

☛ परिणाम कब घोषित किये जाएंगे?
प्रारंभिक परीक्षा के लिए परिणामों की घोषणा के लिए संभावित तिथि दिसंबर 2017 है
मुख्य परीक्षा के लिए परिणामों की घोषणा के लिए संभावित तिथि फरवरी 2018 है.
अंतिम परिणाम अप्रैल 2018 को घोषित किए जाएंगे.

☛ कितनी रिक्तियां हैं?
क्लर्क के लिए रिक्तियों की संख्या 7883 है. निम्नलिखित तालिका राज्य-वार रिक्तियों का पूरा विवरण देती है



क्र.सं.राज्यरिक्तियां
1.अंडमान एवं निकोबार0
2.आंध्र प्रदेश485
3.अरुणाचल प्रदेश8
4.असम109
5.बिहार227
6.चंडीगढ़34
7.छत्तीसगढ़118
8.दादरा और नगर हवेली7
9.दमन और दीव8
10.दिल्ली272
11.गोवा41
12.गुजरात487
13.हरियाणा175
14.हिमाचल प्रदेश73
15.जम्मू और कश्मीर34
16.झारखंड127
17कर्नाटक554
18.केरल217
19.लक्षद्वीप2
20.मध्य प्रदेश290
21.महाराष्ट्र775
22.मणिपुर11
23.मेघालय17
24.मिजोरम3
25.नगालैंड12
26.ओडिशा196
27.पुडुचेरी46
28.पंजाब401
29.राजस्थान334
30.सिक्किम11
31.तमिलनाडु1277
32.तेलंगाना344
33.त्रिपुरा18
34.उत्तर प्रदेश665
35.उत्तराखंड78
36.पश्चिम बंगाल417
TOTAL7883

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब नेशनल बैंक और विज्या बैंक ने अभी तक किसी भी राज्य में उनकी रिक्तियों की सूचना नहीं दी है. इसलिए उम्मीदवार रिक्तियों की संख्या बढ़ने  की उम्मीद कर सकते हैं. 

☛ क्या IBPS Clerk 2017-18  के लिए रिक्तियां में वृद्धि होगी
हां, रिक्त पदों में वृद्धि की संभावना है और क्योकि कुछ बैंकों ने अभी तक आईबीपीएस भर्ती के लिए अपनी रिक्तियों की घोषणा नहीं की है. उम्मीदवार रिक्त पदों में वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं.

☛ IBPS Clerk 2017 प्री और मुख्य परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम क्या है?
IBPS Clerk परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र इन विषयों को आवश्य तैयार करना चाहिए: अंग्रेजी भाषा, तार्किक अभिक्षमता, संख्यात्मक योग्यता, सामान्य जागरूकता (स्थैतिक जागरूकता, बैंकिंग जागरूकता और कर्रेंट अफेयर्स) और कंप्यूटर ज्ञान. (Click Here) Read Complete Syllabus for  IBPS Clerk 2017 Pre and Mains Exam.

☛ Wलिखित परिणाम के बाद क्या कोई साक्षात्कार होगा?
नहीं, आईबीपीएस Clerk भर्ती के लिए कोई जीडी या साक्षात्कार नहीं होगा.

☛ परीक्षा ऑनलाइन या ऑफ़लाइन (ओएमआर आधारित) आयोजित की जाएगी?
आईबीपीएस पीओ के लिए सामान्य लिखित परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी (Prelims और Mains दोनों).

☛ इस सामान्य लिखित परीक्षा में आवेदन करने के लिए आयु के मानदंड क्या हैं?
न्यूनतम: 20 वर्ष         अधिकतम: 28 वर्ष
एक उम्मीदवार 02.09.1989 से पहले और 01.09.1997  के बाद जन्म नहीं लेना चाहिए (दोनों तिथियां शामिल)
☛ इस भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न पदों के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता क्या है?
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. ( 31.10.2017 तक)
राज्य / संघ शासित प्रदेश की राजभाषा में प्रवीणता(उम्मीदवारों को राज्य / संघ शासित प्रदेश की आधिकारिक भाषा पढ़नी / लिखनी और बोलनी आनी चाहिए)जिसके लिए एक उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है, वह बेहतर है

☛ मैंने अपनी अंतिम वर्ष की स्नातक परीक्षा दी है लेकिन परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है. क्या मैं आवेदन कर सकता हूं?
जो लोग अपने स्नातक के अंतिम वर्ष / सेमेस्टर में हैं, वे भी इस शर्त के आधार पर आवेदन कर सकते हैं कि यदि उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाए तो उन्हें 31.10.2017 को या उससे पहले स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का सबूत देना होगा.

☛ आवेदन शुल्क कितना है?
Rs. 100/-  SC/ST/PWD उम्मीदवार. 
Rs. 600 /- अन्य सभी के लिए  

☛  मैंने स्नातक में 55% अर्जित किए हैं. क्या मैं परीक्षा के लिए बैठने के योग्य हूं?
हां, आप आवेदन कर सकते हैं क्योंकि ऐसा कोई भी मानदंड नहीं है. आपको सिर्फ स्नातक होना चाहिए.

☛ मैं 19 साल का हूँ. क्या मैं परीक्षा के लिए बैठ सकता हूँ?
नहीं,01.09.2017 तक आप की आयु  कम से कम 20 वर्ष और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

☛ प्रतिशत की गणना कैसे करें?
प्रतिशत उम्मीदवार सभी सेमेस्टर / वर्ष (वर्ष) में सभी विषयों में प्राप्त कुल अंकों को प्रावीण्य / वैकल्पिक / अतिरिक्त वैकल्पिक विषय यदि हो तो सहित सभी विषयों में कुल अधिकतम अंकों से विभाजित करके प्राप्त किये जाते हैं.यह केवल उन विश्वविद्यालयों के लिए लागू होगा जहां प्रावीण्य के आधार पर कक्षा / ग्रेड का निर्धारित किये जाते है. तो 59.99% और 54.99% के अंश को नजरअंदाज कर दिया जाएगा,क्यूंकि इसे 60% और 55 % से कम के रूप में माना जाएगा.   

☛ परीक्षा की संरचना क्या है?
आईबीपीएस ने मुख्य परीक्षा में कुछ बदलाव किए हैं. 

Preliminary परीक्षा पैटर्न:



क्रम. संख्या
टेस्ट का नाम
प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक
अवधि
1
अंग्रेजी भाषा
30
30

1 घंटे का समग्र समय
2
संख्यात्मक अभीयोग्यता
35
35
3
तार्किकक्षमता
35
35

कुल
100
100


Mains परीक्षा पैटर्न:


क्रम. संख्या
टेस्ट का नाम
अनुक्रम द्वारा नहीं)
प्रश्नों की संख्या
अधिकतम अंक
परीक्षा का माध्यम
प्रत्येक टेस्ट के लिए आवंटित समय
(अलग समय पर)
1
सामान्य / वित्तीय जागरूकता
50
50
अंग्रेजी और हिंदी
35 मिनट
2
सामान्य अंग्रेजी
40
40
अंग्रेजी
35 मिनट
3
तर्किक क्षमता और कंप्यूटर
अभियोग्यता
50
60
अंग्रेजी और हिंदी
45 मिनट
4
संख्यात्मक अभीयोग्यता
50
50
अंग्रेजी और हिंदी
45 मिनट

कुल
190
200

160 मिनट

☛ परीक्षा द्विभाषी है?
अंग्रेजी भाषा की परीक्षा छोड़कर परीक्षा द्विभाषी रूप से उपलब्ध होगी, अर्थात् अंग्रेजी और हिंदी.

☛ भर्ती होने के लिए कट-ऑफ क्या है?
IBPS Clerk के लिए कोई निश्चित कटऑफ नहीं है. यह हर वर्ष उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. आपका अंतिम स्कोर लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में आपके प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है.

☛ क्या परीक्षा में एक अनुभागीय कट-ऑफ है?
हां, परीक्षा में अनुभागीय कट-ऑफ है. साक्षात्कार के लिए सीट सुरक्षित करने के लिए आपको प्रत्येक अनुभाग को पास करना होगा.

☛ मैंने परीक्षा के समग्र कटऑफ को पास कर लिया है. हालांकि, मैं सामान्य ज्ञान अनुभाग की कटऑफ को पास नहीं कर सका. क्या मैं अभी भी योग्य हूं?
दुर्भाग्य से, आप साक्षात्कार चरण में जाने के योग्य नहीं हैं. आपको व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक अनुभाग के लिए कटऑफ़ और समग्र कटऑफ को भी पास करना होगा.

☛ नकारात्मक अंकन के लिए क्या कोई मानदंड है?


प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ अंक का नकारात्मक अंकन है.

☛ IBPS Clerk परीक्षा में स्कोर का पैटर्न क्या है?
अलग-अलग सत्रों (अगर आयोजित किए गए) में से प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा प्राप्त सही स्कोर समानरूपता पद्धति का उपयोग करके सामान्यीकृत किया जाएगा. 



Batch for IBPS PO/Clerk & RRB NTPC 2017 Starts From 11th September 2017. For Any Query Call :
9828097824.
For more Updates & Notifications for bank exams like SBI PO, SBI CLERK, IBPS PO, IBPS RRB, IBPS CLERK, IBPS SO, NIACL, SSC CHSL, SSC CGL etc. like our facebook page at :

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts