Sunday, 1 October 2017


निर्देश(1-5): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसका अनुकरण करते हुए तीन कथन में सूचना दी गयी है| आपको प्रश्न के साथ सूचना पढनी और ज्ञात करना है की किस कथन में दी गयी सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है:

1. एक स्कूल और पार्क के बीच कितनी दूरी है? 

I. स्कूल से शुरू, अमित दक्षिण दिशा में एक सीधी रेखा में 10 किमी चलता है। फिर वह अपने बाईं ओर मुड़ता है और 5 किलोमीटर की दूरी तय करता है। वह फिर अपने बाएं ओर मुड़ता है और 10 किलोमीटर की दूरी तय करता है। आखिर में वह अपने दायीं तरफ बढ़ता है और एक निश्चित दूरी तय करके पार्क तक पहुँचता है 
II. पार्क और स्कूल सीधी रेखा में नहीं हैं 
III. पार्क से सीधे अमित उत्तर-पूर्व की दिशा में चलता है| फिर वह समान दूरी तय करके एक के बाद एक दो बार दायीं ओर मुड़ता है|
a. कथन I और II में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं| जबकि कथन III में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए अनिवार्य नहीं है|
b. I, II और III में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए अपर्याप्त हैं|
c. कथन IIऔर III में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं| जबकि कथन I में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए अनिवार्य नहीं है|
d. कथन I में दिए गए आंकड़े अकेले अथवा कथन II में दिए गए आंकड़े अकेले अथवा कथन III में दिए गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं|
e. कथन I, II और III में दिए गये आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए अनिवार्य हैं|

2. Q के दक्षिण पश्चिम में कौन सा गाँव है? 

I. P, Q के दक्षिण में है और R तथा S, P के क्रमश: पूर्व और पश्चिम दिशा में है। 
II. R, Q के पूर्व में है और S, R के दक्षिण में है। 
III. P, Q और R के पश्चिम में है लेकिन R की तुलना में Q के समीप है। S, P के दक्षिण में है।
a. केवल I
b. केवल I और II
c. केवल II और III
d. या तो I अथवा III
e. सभी I, II और III

3. A, D से किस प्रकार सम्‍बन्धित है? 

I. M, G के कोई एक पुत्र की पत्‍नी है और H के पिता के पोते की माँ है। 
II. H, D के पिता हैं लेकिन D, H की पत्‍नी की पुत्री नहीं है। 
III. A, B का भाई है जोकि A की माँ के ससुर की पोती है।
a. कोई नहीं
b. इनमें से कोई एक
c. केवल III
d. दी गई सभी जानकारी उत्‍तर देने के लिए अपर्याप्‍त है।
e. इनमें से कोई नहीं

4. A का देवर कौन है? 

I. A का विवाह B के भाई से हुआ| C, A की बेटी है| 
II. केवल D और E, B के दो भाई है| B एक स्त्री है| 
III. केवल D की कोई सन्तान नहीं है
a. कथन I और II में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं| जबकि कथन III में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए अनिवार्य नहीं है|
b. I, II और III में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए अपर्याप्त हैं|
c. कथन II और III में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं| जबकि कथन I में दिए गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए अनिवार्य नहीं है|
d. कथन I में दिए गए आंकड़े अकेले अथवा कथन II में दिए गए आंकड़े अकेले अथवा कथन III में दिए गए आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं|
e. कथन I, II और III में दिए गये आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए अनिवार्य हैं|

निम्‍न दिए गए प्रत्‍येक प्रश्‍नों में एक प्रश्‍न दिया गया है तथा तीन कथन क्रमांक I, II और III उसके नीचे दिए गए हैं। आपको यह निश्‍चय करना है कि क्‍या कथन में दी गई जानकारी प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त है अथवा नहीं।

5. A, B, C, D, E और F के मध्‍य कौन सबसे लंबा है? 

I. B, A और E से लंबा है। 
II. F, B से लंबा है लेकिन D से छोटा है जोकि सबसे लंबा नहीं है। 
III. A सबसे छोटा नहीं है।
a. केवल I और II
b. केवल II और III
c. केवल I और III
d. सभी I, II और III
e. II और या तो I अथवा III

6. W की कितनी पुत्रियाँ हैं? 

I. B और D, M की बहन हैं| 
II. M का पिता T, W का पति है| 
III. T के तीन बच्चों में केवल एक पुत्र है|
a. I और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं|
b. I, II और III तीनों प्रश्न का उत्तर देने के लिए अनिवार्य हैं|
c. I और II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं|
d. I, II और III तीनों प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
e. II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं|

7. गाँव J, गाँव W के सन्दर्भ में किस दिशा में हैं?

I. गाँव R गाँव W से पश्चिम में हैं और गाँव T के उत्तर में स्थित है| 
II. गाँव Z, गाँव J से पूर्व में है और गाँव T से दक्षिण है| 
III. गाँव M, गाँव J से उत्तर-पूर्व में है और गाँव Z से उत्तर में है|
a. केवल III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं|
b. II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं|
c. I, II और III तीनों प्रश्न का उत्तर देने के लिए अनिवार्य हैं
d. I, II और III तीनों प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
e. उपरोक्त में से कोई नहीं

8. M, N, O, P औरQ में से प्रत्येक का वजन भिन्न है, सबसे कम वजन किसका है?

A. O का वजन N से अधिक है किन्तु Q से कम है|
B. M का वजन N से अधिक है किन्तु P से कम है|
C. Q का वजन सबसे अधिक नहीं है|
a. दिए गये तीन विकल्पों में से कोई भी दो
b. केवल I और II
c. केवल II और III
d. केवल I औरIII
e. इनमें से कोई नहीं

9. J, K, L, M और N एक पंक्ति में उत्तर की तरफ मुंह करके बैठे थे| इनमे से कौन मध्य में बैठा था?

I. N पंक्ति के दायें छोर पर बैठा है 
II. M, J और L के मध्य बैठा है|.
III. न तो J ना ही L अंतिम छोर पर बैठे हैं
a. केवल I
b. केवल I और II
c. केवल II और III
d. उपरोक्त सभी
e. इनमें से कोई नहीं

10. सफर शुरू करने से पहले D किस दिशा की ओर सम्मुख था?

I. D 20 मीटर चला, और फिर दाहिनी ओर मुड़कर 30 मीटर चला और फिर दाहिनी और मुड़ गया और पश्चिम की ओर सम्मुख हो गया। 
II. D 20 मीटर चला, और फिर बायें ओर मुड़कर 30 मीटर चला और फिर बायें और मुड़ गया और पश्चिम की ओर सम्मुख हो गया।
a. कथन I में दी गयी जानकारी प्रश्न को हल करने के लिए ही पर्याप्त है और वही दूसरी ओर कथन II में दी गई जानकारी ही सिर्फ प्रश्न को हल करने के लिए पर्याप्त नहीं है।
b. कथन II में दी गयी जानकारी प्रश्न को हल करने के लिए ही पर्याप्त है और वही दूसरी ओर कथन I में दी गई जानकारी ही सिर्फ प्रश्न को हल करने के लिए पर्याप्त नहीं है।
c. सिर्फ कथन I में ही या फिर सिर्फ कथन II में ही दी गयी जानकारी प्रश्न को हल करने के लिए पर्याप्त है।
d. सिर्फ कथन I और कथन II में ही दी गयी जानकारी प्रश्न को हल करने के लिए पर्याप्त नहीं है।
e. कथन I और कथन II में ही दी गयी जानकारी प्रश्न को हल करने के लिए आवश्यक है।

11. शहर P, शहर Q के सन्दर्भ में किस दिशा में है?

I. P, R के उत्तर में है, जो की S का पश्चिम है|
II. P, S का उत्तर-पश्चिम है
III. R, Q का उत्तर-पश्चिम है|
a. दिए गये तीन विकल्पों में से कोई भी दो
b. केवल I और II
c. केवल II और III
d. केवल I और III
e. इनमें से कोई नहीं

12. पांच व्यक्ति पवन, बंटी, रमन, सुमन और सोनू एक पंक्ति मैं बैठे हैं बताइए इनमे से कौन बीच में बैठा है? 

(1) केवल बंटी सोनू और रमन के बीच बैठा है|
(2) बंटी सोनू के दायीं ओर है|
(3) केवल सुमन पवन और सोनू के बीच है|
a. केवल 1 और 2
b. केवल 2 और 3
c. केवल 1 और 3
d. सभी 1, 2 और 3
e. इनमें से कोई नहीं

13. पवन, सीता, राम और गीता में सबसे भारी कौन है? 
I. सीता, गीता से भारी है 
II. पवन, राम या सीता जितना भारी नहीं है। 
III. गीता ना तो सबसे भारी है ना सबसे हल्‍की है।
a. सिर्फ I और II
b. सिर्फ II और III
c. सिर्फ I और III
d. I,II और III सभी
e. I,II और III भी साथ में भी उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त नहीं हैं।

14. एक ख़ास कोड में ‘tin pin po’ का मतलब ‘We are clever’ होता है| बताइए निम्न में से क्या ‘We’ को दर्शाता है? 

(1) 'kin pin ro' का मतलब 'Rest are fool' होता है| 
(2) 'pomo so' का मतलब 'We miss them'होता है| 
(3) 'kin tin' का मतलब 'Very clever'होता है|
a. केवल 2
b. केवल 1 और 3
c. सभी 1,2 और 3
d. या तो केवल 2 या केवल 1 और 3
e. इनमें से कोई नहीं

15. G के कितने पुत्र हैं?

I.P के पिता के तीन पुत्र हैं 
II.R, P का भाई है G का पुत्र है 
III.K, G की पत्‍नी है और उसके एक पुत्री B है जो अपने भाई से छोटी है।
a. सिर्फ I और II
b. सिर्फ II और III
c. सिर्फ I और III
d. I,II और III सभी
e. I,II और III भी साथ में भी उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त नहीं हैं।

16. निर्देश: नीचे दिए गए निम्‍नलिखित प्रश्‍नों में से प्रत्‍येक प्रश्‍न में एक प्रश्‍न तथा तीन कथन दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में उपलब्‍ध करवाया गया डेटा प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त है या नहीं।
यहां एक परिवार में आठ सदस्‍य S, D, T, O, P, F, K तथा Q हैं। सदस्‍य Q का सदस्‍य F से क्‍या संबंध है?

कथन 1: S, T के पिता हैं। Q तथा K क्रमश: पती तथा पत्‍नी हैं। केवल P, D का पोता है। F, S की इकलौती पोती का पती है। 
कथन 2: O तथा P क्रमश: भाई तथा बहन हैं। केवल T, Q का भाई है, जो D की अकेली पुत्री है। व्‍यक्ति K, O के पिता हैं। 
कथन 3: व्‍यक्ति D, K की सास हैं। O अविवाहित है, लेकिन उसका भाई विवाहित है। यहां परिवार में तीन शादीशुदा जोड़े हैं।
a. यदि कथन II तथा III एक साथ प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त हैं
b. यदि कथन I तथा II एक साथ प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त हैं
c. यदि कथन II अकेला प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त है, लेकिन कथन III पर्याप्‍त नहीं है
d. यदि सभी कथन I, II, III प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त नहीं हैं
e. यदि कथन I अकेला प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त है, लेकिन कथन II पर्याप्‍त नहीं है

17. आठ व्‍यक्तियों A, K, L, O, Q, R, S तथा T को उनकी ऊंचाई के घटते क्रम में व्‍यवस्थित किया गया है। ऊंचाई व्‍यक्तियों के बीच 3से.मी. के अंतर के साथ 175 से.मी. से शुरू होकर 154से.मी. तक जाती है। व्‍यक्ति S की ऊंचाई क्‍या है?

कथन 1: O, Q तथा A से लम्‍बा है, लेकिन T तथा K से छोटा है। R की ऊंचाई 157से.मी है। A की ऊंचाई निम्‍नतम है। 
कथन 2: L की ऊंचाई 172से.मी है, जो O से लम्‍बा है, लेकिन सबसे लम्‍बा नहीं है। Q की ऊंचाई 160से.मी. है, जो तीसरी सबसे निम्‍नतम ऊंचाई है। व्‍यक्ति S, Q से लम्‍बा है लेकिन K से छोटा है। 
कथन 3: सबसे लम्‍बे व्‍यक्ति की ऊंचाई 175 से.मी. है। व्‍यक्ति T तीसरा सबसे लम्‍बा व्‍यक्ति है। व्‍यक्ति S की ऊंचाई एक विषम संख्‍या है ।
a. यदि कथन I तथा III एक साथ प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त हैं
b. यदि कथन II तथा III एक साथ प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त हैं
c. यदि सभी कथन I, II तथा III एक साथ प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त हैं
d. यदि सभी कथन I, II, III प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त नहीं हैं
e. यदि कथन I अकेला प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त है, लेकिन कथन II पर्याप्‍त नहीं है

18. आठ व्‍यक्तियों A, K, L, O, Q, R, S तथा T को उनकी ऊंचाई के घटते क्रम में व्‍यवस्थित किया गया है। ऊंचाई व्‍यक्तियों के बीच 3से.मी. के अंतर के साथ 175 से.मी. से शुरू होकर 154से.मी. तक जाती है। व्‍यक्ति S की ऊंचाई क्‍या है?

कथन 1: O, Q तथा A से लम्‍बा है, लेकिन T तथा K से छोटा है। R की ऊंचाई 157से.मी है। A की ऊंचाई निम्‍नतम है। 
कथन 2: L की ऊंचाई 172से.मी है, जो O से लम्‍बा है, लेकिन सबसे लम्‍बा नहीं है। Q की ऊंचाई 160से.मी. है, जो तीसरी सबसे निम्‍नतम ऊंचाई है। व्‍यक्ति S, Q से लम्‍बा है लेकिन K से छोटा है। 
कथन 3: सबसे लम्‍बे व्‍यक्ति की ऊंचाई 175 से.मी. है। व्‍यक्ति T तीसरा सबसे लम्‍बा व्‍यक्ति है। व्‍यक्ति S की ऊंचाई एक विषम संख्‍या है ।
a. यदि कथन I तथा III एक साथ प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त हैं
b. यदि कथन II तथा III एक साथ प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त हैं
c. यदि सभी कथन I, II तथा III एक साथ प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त हैं
d. यदि सभी कथन I, II, III प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त नहीं हैं
e. यदि कथन I अकेला प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त है, लेकिन कथन II पर्याप्‍त नहीं है

19. कोडित संबंध निम्‍नलिखित कथन में दिए गए हैं। ‘waves’ के लिए कोड का पता लगाएं? 

कथन 1: कथन “cold waves establish self” को “co et wo sb” के रूप में कोडित किया गया है। 
कथन 2: कथन “Lovely try waves just” को “sb tb lo jo” के रूप में कोडित किया गया है। 
कथन 3: कथन “Follow the trip waves” को “et fo te lo” के रूप में कोडित किया गया है।
a. यदि केवल कथन II तथा III एक साथ प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त हैं
b. यदि केवल कथन I तथा II एक साथ प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त हैं
c. यदि सभी कथन I, II तथा III एक साथ प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त हैं
d. यदि कथन I, II, III अकेले प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त नहीं हैं
e. यदि कथन I अकेला प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त है, लेकिन कथन II पर्याप्‍त नहीं है

20. नितीश, माही, रीटा, प्रिया, नेहा और राहुल प्रत्‍येक की लंबाई भिन्‍न है, में सबसे लंबा कौन है? 

I. माही नितीश से तो लंबी है लेकिन नेहा से छोटी है। 
II. उनमें से केवल दो लोग ही रीटा से छोटे हैं।
III.प्रिया केवल राहुल से लंबी है।
a. केवल I और III
b. केवल I और II
c. केवल II और III
d. सभी I, II और III सम्मिलित होकर
e. इनमें से कोई नहीं

21. अमन, रोहन, सोहन, मोहन और अरुण में सबसे पहले कॉलेज कौन पहुँचा था? 

I. रोहन अरुण से पहले कॉलेज पहुँचा; अमन और सोहन सबसे पहले कॉलेज नहीं पहुँचे थे। 
II. अमन, सोहन और अरुण दोनो से पहले कॉलेज पहुँच गया, लेकिन मोहन से पहले नहीं पहुँच सका, जो कि कॉलेज में रोहन से पहले पहुँचा था 
III. सोहन अमन के तुरंत बाद कॉलेज नहीं पहुँचा है
a. केवल I और II
b. केवल I और II अथवा III
c. केवल II और III
d. सभी I, II और III
e. इनमें से कोई नहीं
22. K, N से किस प्रकार संबंधित है? 

I. N, M का भाई है जो K की बेटी है। 
II. F, K का पति है ।
a. कथन I के आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं जबकि कथन II के आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
b. कथन II के आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं जबकि कथन I के आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
c. कथन I और कथन II के आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं ।
d. कथन I और कथन II के आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं ।
e. कथन I और कथन II दोनों के आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं ।

23. टावर 'P' टावर 'Q' के संबंध में किस दिशा में है? 

I. P, H के पश्चिम में है जो की Q के दक्षिण में है । 
II. F, Q के पश्चिम में और P के उत्तर में है ।
a. कथन I के आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं जबकि कथन II के आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
b. कथन II के आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं जबकि कथन I के आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
c. कथन I और कथन II के आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं ।
d. कथन I और कथन II के आंकड़े अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं ।
e. कथन I और कथन II दोनों के आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं ।

24. life is lucky के लिए कोड क्‍या है ? 

I. एक विशेष भाषा में, 'happy go lucky get her married' को 'akad kugf dftg hgfg lkoj hgew' के रूप में लिखा जाता है। 
II. 'Her married life is very happy' को 'olji akad hgew kugf qwhg cxsd' के रूप में लिखा जाता है। 
III. 'Very few happy married are lucky' को 'ksad qwhg yert kugf hgew hgfg' के रूप में लिखा जाता है।
a. यदि कथन I तथा II का डेटा अकेले प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त है, जबकि कथन III में दिया गया डेटा अकेले प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त नहीं है।
b. यदि कथन II तथा III का डेटा अकेले प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त नहीं है।
c. यदि या तो अकेला कथन I का डेटा या अकेले कथन II का डेटा या अकेले कथन III का डेटा प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त है।
d. यदि सभी कथनों I, II तथा III में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त है।
e. यदि कथन I तथा III का डेटा अकेले प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्‍न का उत्‍तर देने के लिए पर्याप्‍त नहीं है।

25. एक खास कोड भाषा में ‘COMEDY’ को कैसे कोडबद्ध किया जाएगा?

I. कोड भाषा में शब्द के प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला के अगले अक्षर से बदल दिया जाता है। 
II. कोड भाषा में शब्द के प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला के पिछले अक्षर से बदल दिया जाता है।
a. कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि केवल कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
b. कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि केवल कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
c. कथन I या केवल कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
d. कथन I और कथन II दोनों का डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
e. कथन I और कथन II दोनों का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।




Batch for IBPS PO/Clerk & RRB NTPC 2017 Starts From 2nd October 2017. For Any Query Call : 9828097824/.





Answers:
1. b
2. d
3. d
4. e
5. a
6. e
7. e
8. b
9. c
10. c
11. d
12. c
13. e
14. d
15. b
16. b
17. b
18. b
19. d
20. d
21. e
22. e
23. c
24. d
25. e
For more Updates & Notifications for bank exams like SBI PO, SBI CLERK, IBPS PO, IBPS RRB, IBPS CLERK, IBPS SO, NIACL, SSC CHSL, SSC CGL etc. like our facebook page at :

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts