Monday, 16 October 2017


Directions (1-3): नीचे दिए गए प्रश्नों में पांच कथन दिए गए हैं जिनके नीचे पांच निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. नीचे दिए गए सभी निष्कर्षों को ध्यान पूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.

Q1. कथन: कुछ आम सेब हैं. कोई सेब मिठाई नहीं हैं. कुछ मिठाइयां पपीते हैं. सभी पपीते केले हैं. कोई केले अंगूर नहीं हैं.
निष्कर्ष: 
(a) कुछ आम मिठाई नहीं हैं.
(b) कुछ मिठाई केले हैं.
(c) कुछ मिठाइयां सेब नहीं हैं .
(d) कोई पपीता अंगूर नहीं है.
(e) इनमें से कोई नहीं

S1. Ans.(e)
Sol.


Q2. कथन: कुछ शर्ट पैट हैं. सभी पैंट जीन्स हैं. कोई जीन्स कपडा नहीं है. कुछ कपड़े ड्रेस हैं. सभी ड्रेस जैकेट हैं.
निष्कर्ष: 
(a) कुछ शर्ट जीन्स हैं.
(b) कुछ शर्ट कपड़े नहीं हैं.
(c) कोई पैंट कपडा नहीं है.
(d) कुछ जैकेट कपड़े हैं.
(e) कुछ शर्ट जैकेट हैं.

S2. Ans.(e)
Sol.


Q3. कथन: सभी बैट बॉल हैं. कुछ बैट फूटबॉल हैं. सभी फूटबाल हॉकी हैं. कोई हॉकी बैडमिंटन नहीं है. सभी सपोर्ट बैडमिंटन हैं.
निष्कर्ष: 
(a) कुछ बॉल फुटबॉल हैं.
(b) कुछ हॉकी बैट हैं.
(c) कोई फुटबॉल बैडमिंटन.
(d) सभी फुटबॉल बॉल हैं.
(e) कोई खेल हॉकी नहीं है.

S3. Ans.(d)
Sol.


Directions (4-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चार कथन दिए गए हैं जिनके नीचे तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. दिए गए सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये की दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.

Q4. कथन: 
कुछ पेन किताबे हैं.
कोई किताब पेड़ नहीं है.
सभी पेड़ हरे हैं.
कोई हरा सूर्य नहीं है.

निष्कर्ष:
I. कुछ पेन हरे हैं.
II. कुछ किताबें सूर्य हैं.
III. कुछ किताबें हरी हैं.
IV. कुछ पेन पेड़ नहीं हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल IV अनुसरण करता है
(d) III और IV अनुसरण करते हैं
(e) केवल III अनुसरण करता है

S4. Ans.(c)
Sol.


Q5. कथन: 
कुछ हवा हरी हैं.
सभी हरे पेड़ हैं.
कोई पेड़ पानी नहीं है.
सभी कार्बन पानी हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ हवा पेड़ हैं.
II. कुछ हेवा पानी नहीं हैं.
III. कोई हर पानी नहीं हैं.
IV. कोई कार्बन पेड़ नहीं है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) सभी अनुसरण करते हैं

S5. Ans.(e)
Sol.


Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, G और H आठ मित्र हैं, जो की एक 8 मंजिला इमारत में रहते हैं. भूतल को पहली संख्या दी गई है और सबसे ऊपर वाली मंज़िल को आठवीं संख्या दी गई है. उनमें से प्रत्येक अलग-अलग राष्ट्रीयकृत बैंक में काम कर रहे हैं, जैसे बी.ओ.आई, बी.ओ.बी, देना, यू.बी.आई, सी.बी.आई, आई.ओ.बी, पी.एन.बी और ओ.बी.सी, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. A और ओ.बी.सी में कार्य करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक मंज़िल है. वह व्यक्ति जो ओ.बी.सी में कार्य करता है और वे पहले तल पर नहीं रहता है. D, B के ठीक नीचे रहता है. वह व्यक्ति जो बी.ओ.आई में कार्य करता है वह एक सम संख्या वाली मंज़िल पर रहता है और सी.बी.आई में कार्य करने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है. वह व्यक्ति जो आई.ओ.बी में कार्य करता है वह एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन 8वीं मंजिल पर नहीं. न तो D ना ही H पहले तल पर रहता है. पी.एन.बी में काम करने वाले व्यक्ति और D के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है. A एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है और E, A के ठीक ऊपर रहता है. B चौथे तल पर रहता है. आई.ओ.बी में कार्य करने वाले व्यक्ति और A के मध्य केवल दो मित्र रहते हैं. F, सी.बी.आई में कार्य करने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है. D न तो सी.बी.आई न ही ओ.बी.सी. में कार्य करता है. वह व्यक्ति जो देना बैंक में कार्य करता है वह विषम संख्या वाले तल पर नहीं रहता है. G, बी.ओ.बी में कार्य नहीं करता है. जिन मंजिलों पर H और E रहते है उनके मध्य दो मंजिल हैं. यू.बी.आई में कार्य करने वाले व्यक्ति और देना बैंक में कार्य करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति हैं.

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा बी.ओ.बी में कार्य करता है?
(a) D
(b) C
(c) F
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. E और B के मध्य कितने व्यक्ति हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निमनलिखित मे से कौन सबसे उपर वाले तल पर रहता है?
(a) बी.ओ.आई मे कार्य करने वाला व्यक्ति
(b) आई.ओ.बी में कार्य करने वाला व्यक्ति
(c) देना बैंक में कार्य करने वाला व्यक्ति
(d) बी.ओ.बी में कार्य करने वाला व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा मेल सही है?
(a) तल संख्या 2 – D – यू.बी.आई
(b) तल संख्या 5 – F – ओ.बी.सी
(c) तल संख्या 1 – C – बी.ओ.बी
(d) तल संख्या 8 – E – बी.ओ.आई
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. A निम्नलिखित में से किस बैंक में कार्य करता है ?
(a) बी.ओ.आई
(b) ओ.बी.सी
(c) आई.ओ.बी
(d) सी.बी.आई
(e) इनमें से कोई नहीं

Solution(6-10): 


S6. Ans.(b)
Sol.

S7. Ans.(c)
Sol.

S8. Ans.(a)
Sol.

S9. Ans.(d)
Sol.

S10. Ans.(d)
Sol.

Directions (11-12): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P + Q का अर्थ P, Q की बहन है
P # Q का अर्थ P, Q का पति है
P $ Q का अर्थ P, Q की पुत्री है
P % Q का अर्थ P, Q की माँ है
P @ Q का अर्थ P, Q का भाई है

Q11. B, K का पुत्र है, यह संबंध स्थापित करने के लिए प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
T % K # F % L + N ? B
(a) केवल %
(b) या तो + या @
(c) केवल #
(d) या तो @ या %
(e) केवल +

Q12. नीचे दिए गए समीकरणों में से कौन सा यह दर्शता है कि J, F की पत्नी है?
(a) P $ J % R + K % F
(b) F @ R + K + P % J
(c) J % P + K @ R $ F
(d) J % P # K + R + F
(e) इनमें से कोई नहीं

Solution(11-12):

S11. Ans.(b)
Sol. Either + or @

S12. Ans.(c)
Sol.

Directions (13-15): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
P, Q, R, S, T और U प्रत्येक छ: मित्रों में से प्रत्येक का भार अलग है. R, T से भारी है लेकिन U से हल्का है. Q केवल P से हल्का है. T सबसे हल्का है. U का भार 50 कि.ग्रा है. P का भार 60 कि.ग्रा है.

Q13. निम्नलिखत में से किसका भार संभवत: 40 कि.ग्रा हो सकता है?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) Q
(c) P
(d) R
(e) U

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा भार Q के सही भार को दर्शता है?
(a) 65 कि.ग्रा
(b) 48 कि.ग्रा
(c) 55 कि.ग्रा
(d) 61 कि.ग्रा
(e) 63 कि.ग्रा

Q15.यदि संख्या 756432 में प्रत्येक विषम संख्या से 2 घटाया जाए और प्रत्येक सम संख्या में 2 जोड़ा जाए तो प्राप्त संख्या में निम्नलिखित में से कौन से अंक की पुनरावर्ती होगी?
(a) 9
(b) 6
(c) 5
(d) 5
(e) इनमें से कोई नहीं

Solution (13-14):
P(60) > Q > U (50)> R > T > S

S13. Ans. (d)
Sol.

S14. Ans.(c)
Sol.

S15. Ans. (e)
Sol. None of these.
For more Updates & Notifications for bank exams like SBI PO, SBI CLERK, IBPS PO, IBPS RRB, IBPS CLERK, IBPS SO, NIACL, SSC CHSL, SSC CGL etc. like our facebook page at :

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts