Directions (1-3): यह प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित हैं.
‘P@Q’ का अर्थ ‘P, Q की माँ है’
‘P$Q’ का अर्थ ‘P, Q का पति है’
‘P#Q’ का अर्थ ‘P, Q की बहन है’
‘P*Q’ का अर्थ ‘P, Q का पुत्र है’.
Q1. यदि F#J*T$R@L, तो निम्नलिखित में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य है?
(a) L, F का भाई है
(b) F, L का बहन है
(c) F, J का भाई है
(d) L, J का भाई है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा यह संबंध दर्शाता है कि ‘R’, T’ की पुत्री है?
(a) R#F*B@T
(b) R#F*B$T
(c) T@B#R*F
(d) T@B#F*R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. M*H@D*K, K और M के मध्य निम्नलिखित में से किस संबंध को दर्शाता है?
(a) माँ
(b) पिता
(c) ससुर
(d) बहन
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (4-5): निम्नलिखित जानकारी का अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दिजिये:
अंकित बिंदु A से उत्तर की ओर 5मी चलता है और बिंदु B पर पहुचता है. वह बिंदु B से दायें मुडता है और बिंदु C तक पहुचने के लिए 7मी चलता है. वह बिंदु C से फिर दायें मुड़ता है और बिंदु D तक पहुचने के लिए 6मी चलता है. वह बिंदु D से दोबारा दायें मुडता है और बिंदु E पर पहुचने के लिए 3मी चलता है. बिंदु E से वह दायें मुड़ता है और 6मी चलकर बिंदु F पर पहुचता है.
Q4. बिंदु F बिंदु A से कितनी दूरी पर और किस दिशा में है?
(a) √41 मी पूर्व की ओर
(b) √41 मी दक्षिण की ओर
(c) √41 मी उत्तर की ओर
(d) √41मी पश्चिम की ओर
(e) √41 मी उत्तर पूर्व की ओर
Q5. बिंदु E, बिंदु C के संदर्भ में किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
"Exam remark may declare
soon " को " vx fa ba sx tz" लिखा जाता है
"The unnecessary
surprise of remark" को " sx nt oz pq fz" लिखा जाता है
" Remark come before the
morning" को " lx vt fq nt sx " लिखा जाता है
" Happy morning message
surprise soon" को "bq vx cx oz fq" लिखा जाता है
Q6. "the happy morning' का कूट क्या है?
(a) nt fq bq
(b) nt fq oz
(c) cx nt fq
(d) या तो (a) या (b)
(e) या तो (a) या (c)
Q7. “Surprise” का कूट क्या है?
(a) pq
(b) nt
(c) st
(d) oz
(e) fz
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा "Before come" का संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) vt fq
(b)lx fq
(c) lx vt
(d) lx sx
(e) fq sx
Q9. दी गई कूट भाषा में 'soon' का कूट क्या होगा?
(a) oz
(b) vx
(c) bq
(d) fq
(e) cx
Q10. "the unnecessary of
waiting" का कूट क्या है?
(a) nt pq fz vx
(b) nt cq fz fq
(c) nt cq fz ba
(d) nt cq fz lx
(e) nt pq fz cq
Directions (11-15): निचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन दिए गए हैं जिनके बाद तीन निष्कर्ष संख्या I, II और III दिए गए हैं। आपको इन कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षो को पढिये और निर्णय कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गये कथनों का अनुसरण करता है। उत्तर दीजिये:
Q11. कथन:
कुछ तारे चाँद हैं.
कोई चाँद पेड़ नहीं है.
सभी पेड़ हरे हैं.
निष्कर्ष:
I. कोई तारा पेड़ नहीं है.
II. कोई चाँद हरा नहीं है.
III. कोई पेड़ चाँद नहीं है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. कथन:
कुछ शेर जंगल हैं.
कुछ जंगल कुत्ते हैं.
सभी कुत्ते जानवर हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ जंगल जानवर हैं.
II. सभी जानवर के शेर होने की संभावना है.
III. सभी शेर के कुत्ते की संभावना है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) दोनों I और II अनुसरण करते हैं
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. कथन :
कुछ बैग पेन हैं
सभी पेन पर्स हैं
कुछ पर्स पैसे हैं
निष्कर्ष :
I. कुछ बैग पैसे हैं
II. कुछ बैग पर्स हैं
III. कुछ पेन पैसे हैं
(a) केवल II अनुसरण करते हैं s
(b) दोनों I और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(d) सभी I, II और III अनुसरण करते हैं
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है
Q14. कथन :
सभी पुरुष बच्चे हैं
कुछ बच्चे लड़की हैं
कुछ लड़के बच्चे हैं
निष्कर्ष :
I. कुछ लड़के लड़की हैं
II. कुछ पुरुष लड़की हैं
III. कोई लड़का लड़की नहीं है
(a) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(b) या तो I या III अनुसरण करता है
(c) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(d) केवल II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. कथन :
सभी मोबाइल एयरटेल हैं
कुछ एयरटेल सिम हैं
सभी सिम नेटवर्क हैं
निष्कर्ष :
I. सभी मोबाइल के नेटवर्क होने की संभावना है.
II. कुछ एयरटेल नेटवर्क हैं
III. कुछ एयरटेल मोबाइल हैं
(a) सभी अनुसरण करते हैं
(b) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (16-20): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, अंको का एक समूह दिया गया है, जिसके साथ (a), (b), (c) और (d) चार अक्षर/प्रतीक दिए गए है. आपको यह ज्ञात करना है कि चार संयोजनों में से कौन सा संयोजन अक्षर/प्रतीक कोड और नीचे दी गई शर्तों के आधार पर अंकों का समूह दर्शाता है. यदि चार संयोजनों में से कोई भी अंक के समूह को नहीं दर्शाता है, तो उत्तर (e) अर्थात् 'इनमें से कोई नहीं' दीजिये.
शर्त:
(i) यदि पहला अंक विषम संख्या है और अंतिम अंक सम संख्या है, पहले और अंतिम अंक के कोड आपस में बदलेंगे.
(ii) यदि पहले अंक के साथ-साथ अंतिम अंक सम संख्या है, तो दोनों का कोड अंतिम अंक का कोड होगा.
(iii) यदि पहले अंक के साथ-साथ अंतिम अंक विषम संख्या है, तो दोनों का कोड X होगा.
(iv) यदि पहला अंक सम संख्या है और अंतिम अंक विषम संख्या है, तो दोनों का कोड पहले अंक का कोड होगा.
(v) यदि 0 के पहले और बाद में एक विषम संख्या है तो 0 का कोड ^ होगा.
(vi) 0 न तो विषम संख्या है और न ही सम संख्या.
Q16. 50643218
(a) @Z*LESBQ
(b) @Z*LFSBQ
(c) #Z*LESBQ
(d) @Z*LESBZ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q17. 65392183
(a) *OEZSBZ*
(b) *QE#SBX*
(c) MQEZSBZL
(d) *QE#SB@*
(e) इनमें से कोई नहीं
Q18. 30246589
(a) #7%L*Q@#
(b) XB%L*Q@#
(c) X7%L*Q@X
(d) XZSL*Q@X
(e) इनमें से कोई नहीं
Q19. 43062508
(a) @EZ*SQZ@
(b) %EZBSQZ%
(c) LEZBSQZ%
(d) LEZBSQZL
(e) इनमें से कोई नहीं
Q20. 35070462
(a) XQ^%ZL*X
(b) XQZ%ZL*S
(c) BQ^%ZL*X
(d) SQ^%ZL*E
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (21-23): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Q21. यदि दिया गया समीकरण ‘A > B ≥ C
< D < E’ निश्चित रूप से सत्य है तो निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष सत्य होगा?
(a) A ≥ C
(b) E > C
(c) D ≥ B
(d)A > D
(e)इनमे से कोई नहीं
Q22.यदि समीकरण ‘E < J ≤ H
> Z’, ‘H ≤ Y’ and ‘E > F’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से गलत होगा?
(a) F < Y
(b) Y > E
(c) F < H
(d) J ≤ Y
(e)सभी सत्य हैं
Q23.निम्नलिखित में से कौन सा चिन्ह क्रमशः रिक्त स्थान पर भरा जायेगा (समान क्रम में बायें से दायें) इस क्रम में, जिसमे समीकरण ‘N < K’ निश्चित रूप से सत्य है?
K – L – M – N
(a) ≥, =, >
(b) ≤, <, =
(c) ≥, =, <
(d) >, ≥, <
(e)इनमें से कोई नहीं
Batch for IBPS PO/Clerk & RRB NTPC 2017 Starts From Ist September 2017. For Any Query Call :
9828097824.
Answers:
1. a
2. b
3. b
4. e
5. d
6. e
7. d
8. c
9. b
10. e
11. c
12. d
13. a
14. b
15. a
16. a
17. d
18. d
19. a
20. d
21. b
22. e
23. a
For more Updates & Notifications for bank exams like SBI PO, SBI CLERK, IBPS PO, IBPS RRB, IBPS CLERK, IBPS SO, NIACL, SSC CHSL, SSC CGL etc. like our facebook page at :
0 comments:
Post a Comment