Directions
(1-2): नीचे दिए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथनों के साथ तीन निष्कर्ष संख्या I, II और III दिए गए है. यद्यपि ये कथन सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न है, आपको इन्हें सत्य मानना है. सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सामान्यत: ज्ञात तथ्यों को नजरंदाज़ करते हुए निर्णय लीजिये की कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है.
Q1.
कथन:
कुछ बॉय गर्ल है.
कोई गर्ल पेंट नहीं है.
सभी पेंट शुगर है.
निष्कर्ष:
I. कोई बॉय पेंट नहीं है.
II.
कुछ गर्ल शुगर है.
III.
कोई पेंट गर्ल नहीं है.
(a)
केवल I अनुसरण करता है
(b)
I और II दोनों अनुसरण करते है
(c)
केवल III अनुसरण करता है
(d)
सभी अनुसरण करते है
(e)
इनमें ससे कोई नहीं
Q2.
कथन:
कुछ काऊ जॉय है.
कुछ जॉय सोर्स है.
सभी सोर्स मोटिव है.
निष्कर्ष:
I. कुछ जॉय मोटिव है.
II.
सभी मोटिव के काऊ होने की सम्भावना है.
III.
सभी काऊ के सोर्स होने की सम्भावना है.
(a)
केवल I अनुसरण करता है
(b)
केवल I और II अनुसरण करते है
(c)
केवल III अनुसरण करता है
(d)
सभी अनुसरण करते है
(e)
कोई अनुसरण नहीं करता है
Directions
(3-4): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो निष्कर्ष के साथ चार कथन संख्या a, b, c और d दिए गए है, सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है. कथनों को पढ़कर निश्चित कीजिये कि दिए गए कथन, दिए गए निष्कर्षों से पूर्णत: अनुसरण करते है.
Q3.
निष्कर्ष: कुछ पेन लाइट है. कुछ पेन मोबाइल है.
(a)
सभी पेन पेंसिल है. कुछ पेंसिल लाइट है. कुछ लाइट मोबाइल है. सभी मोबाइल पेपर है.
(b)
सभी पेन मोबाइल है. कुछ मोबाइल लाइट है. कुछ लाइट पेपर है. सभी पेपर पेंसिल है.
(c)
सभी मोबाइल पेन है. कुछ पेन पेपर है. सभी पेपर लाइट है. कुछ लाइट पेंसिल है.
(d)
कुछ लाइट पेंसिल है. सभी पेंसिल मोबाइल है. कुछ मोबाइल पेपर है. सभी पेपर पेन है.
(e)
इनमें से कोई नहीं
Q4.
निष्कर्ष: सभी काइंड हार्ट है. कुछ हार्ट गॉड है.
(a)
सभी हार्ट गॉड है. कुछ गॉड काइंड है. सभी काइंड मैन है. कुछ मैन मेड है.
(b)
सभी हार्ट काइंड है. कुछ काइंड मेन है. कुछ मैन मैड है. सभी मैड गॉड है.
(c)
सभी मैन काइंड है. सभी काइंड मैड है. सभी मैड हार्ट है. कुछ गॉड हार्ट है.
(d)
कुछ मैन काइंड है. सभी काइंड मैड है. कुछ मैड हार्ट है. सभी हार्ट गॉड है.
(e)
उपरोक्त में से कोई नहीं
Directions
(5-7): इस प्रश्न में दो निष्कर्ष दिए गए हैं जिनके नीचे कथन के चार सेट दिए गये हैं. आपको सही कथनों के सेट का चयन करना है जो दिए गए निष्कर्षों को संतुष्ट करता है आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों.
Q5.
निष्कर्ष: कुछ मछली बस है. कुछ फेस मछली नहीं है.
कथन:
(a)कुछ पॉट बस है. कोई बस फेस नहीं है. सभी फेस कार है. कोई कार मछली नहीं है.
(b)कुछ पॉट बस हैं. कुछ बस फेस हैं. कोई फेस कार नहीं है. कुछ कार मछली है.
(c)
कुछ पॉट मछली हैं. सभी मछली फेस हैं. कोई फेस बस नहीं है
(d) सभी पॉट फेस है. कुछ फेस कार है. कोई कार मछली
नहीं है. कुछ बस मछली है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. निष्कर्ष: कुछ बॉल होली हैं. कुछ जूते होली नहीं
है.
कथन:
(a) कोई हाथ जूता नहीं है. सभी बॉल जूते हैं. कोई
आँख होली नहीं है. कुछ होली नाक है.
(b) सभी हाथ जूते हैं. कोई हाथ नाक नहीं है. कुछ
नाक बॉल हैं. कोई बाल होली नहीं है.
(c) कुछ हाथ नाक है. सभी नाक आँख है. कोई आँख होली
नहीं है. सभी होली जूते हैं.
(d) सभी बॉल हाथ हैं. कुछ होली बॉल हैं. कोई होली
नाक नहीं है. सभी जूते नाक है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निष्कर्ष: कुछ ब्रेड कैंडी नहीं है. कोई जंगल
कैंडी नहीं है.
कथन:
(a) कुछ ब्रेड फैक्स हैं. कोई फैक्स कैंडी नहीं है.
कोई कैंडी सफ़ेद नहीं है.सभी सफ़ेद जंगल है.
(b) सभी जंगल सफ़ेद हैं. कुछ कैंडी सफ़ेद हैं. कुछ
ब्रेड फैक्स हैं. कोई फैक्स कैंडी नहीं है.
(c) कोई फैक्स कैंडी नहीं है. कोई कैंडी जंगल नहीं
है. सभी जंगल सफ़ेद हैं. कोई ब्रेड सफ़ेद नहीं है.
(d) कुछ ब्रेड फैक्स हैं. कोई फैक्स कैंडी नहीं है.
सभी जंगल सफ़ेद हैं. कोई सफ़ेद कैंडी नहीं है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (8-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में पांच
कथन हैं जिनके नीचे पांच निष्कर्ष दिए गये हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है
भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. दिए गए निष्कर्षों का अध्यन
कीजिये और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनो का अनुसरण नहीं करता है.
Q8. कथन: कुछ लोटो मनी है. सभी मनी स्पार्क्स हैं.
कोई स्पार्क्स मई नहीं है. कुछ मई रेडटेप हैं. सभी रेडटेप फ्लॉयड हैं.
निष्कर्ष:
(a) कुछ लोटो स्पार्क्स हैं.
(b) कुछ फ्लॉयड मई है.
(c) कुछ फ्लॉयड स्पार्क्स नहीं है.
(d) कुछ लोटो मई नहीं है.
(e) कुछ मनी मई है.
Q9. कथन: सभी बड शर्ट हैं.सभी शर्ट पैंट हैं. कुछ
शर्ट कपडे हैं. सभी कपडे सूट हैं. कुछ कपडे साड़ी हैं.
निष्कर्ष:
(a) कुछ पौधे बड हैं.
(b) कुछ कपडे पैंट हैं.
(c) कुछ कपडे बड हैं.
(d) कुछ साड़ी सूट हैं.
(e) कुछ सूट शर्ट हैं.
Q10. कथन: कोई पिन रोल नहीं है. सभी रोल पॉइंट हैं.
कोई पॉइंट बॉल नहीं है. कुछ बॉल मेन हैं. सभी मेन गेट हैं.
निष्कर्ष:
(a) कुछ पॉइंट पिन नहीं है.
(b) कुछ गेट बॉल हैं.
(c) सभी पिन के पॉइंट होने
की एक संभावना है.
(d) सभी पॉइंट के पिन होने
की एक संभावना है
(e) सभी बॉल के गेट होने
की एक संभावना है
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न
में चार कथन दिए गए हैं जिनके नीचे I, II, III और IV चार निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको
दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों.
सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये दिए गए निष्कर्षों में से
कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
Q11. कथन:
कुछ टेनिस टेबल हैं.
कोई टेबल बैट नहीं है.
सभी बैट आदमी हैं.
कुछ बैट फुटबॉल हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ टेबल आदमी हैं.
II. कुछ टेनिस टेबल नहीं हैं.
III. कुछ टेबल फुटबॉल हैं.
IV. कुछ टेनिस बैट हैं.
(a) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(b) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल I और IV अनुसरण करते हैं
(d) केवल II, III और IV अनुसरण
करते हैं
(e) कोई अनुसरण नहीं करता
Q12. कथन:
सभी सिक लावा है.
कुछ लावा एम्आई है.
सभी एम्आई रेट्रो हैं.
कुछ रेट्रो सैमसंग हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ सैमसंग एम्आई हैं.
II.कुछ रेट्रो लावा हैं.
III. कुछ सैमसंग सिक हैं.
IV. कुछ सिक के रेट्रो होने की एक संभावना है.
(a) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(b) केवल I, II और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल II और IV अनुसरण करते हैं
(d) केवल II, III और IV अनुसरण
करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. कथन: सभी कुत्ते बीच हैं. सभी किनारे बीच हैं.
कुछ बीच पेड़ हैं. सभी पेड़ रोड हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ किनारे रोड हैं.
II.सभी बीच शोर हैं.
III. कुछ बीच रोड हैं.
IV. कुछ कुत्ते पेड़ हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल या तो I या III अनुसरण करता है
(d) केवल IV अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. कथन: सभी तोते कबूतर हैं. कुछ गिलहरी कबूतर
हैं. कुछ चिड़िया गिलहरी है. सभी चिड़िया डव है.
निष्कर्ष:
I. कुछ डव गिलहरी है.
II. कुछ तोते गिलहरी हैं.
III. कुछ चिड़िया कबूतर है.
IV. कोई गिलहरी तोता नहीं है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल III अनुसरण करता है
(c) केवल I और या तो II या IV अनुसरण करता है
(d) केवल या तो I या III अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. कथन: सभी कुर्सी पंखे हैं. सभी पनके कुसन हैं.
कुछ कुसन फल हैं. सभी फल लैंप हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ लैंप पंखे हैं.
II. कुछ फल कुर्सी है.
III. कुछ कुसन लैंप हैं.
IV. सभी कुर्सी कुसन है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल III और IV अनुसरण करता है
(c) केवल या तो I या II अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करते है
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (16-25): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नों
में चार कथन दिए गए हैं, जिसके बाद चार निष्कर्ष संख्या I, II, III और IV दी गई हैं.
ज्ञात तथ्यों से अलग होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है.सभी निष्कर्षों को पढ़िए तथा तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से
कौन सा दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है.
Q16.
कथन:
सभी दरवाजे रंग हैं.
सभी रंग घर हैं.
सभी घर दीवार हैं.
कुछ घर पानी हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ दीवारें घर हैं
II.
सभी दरवाजे दीवार हैं
III.
कुछ घर दरवाजे हैं
IV.
कुछ पानी घर हैं.
(a)
केवल I, II और III अनुसरण करते हैं
(b)
केवल II, III और IV अनुसरण करते हैं
(c)
केवल I, III और IV अनुसरण करते हैं
(d)
केवल I, II और IV अनुसरण करते हैं
(e)
सभी सत्य हैं
Q17.
कथन:
कुछ लड़के लड़की हैं
कुछ लड़की रानी हैं
सभी रानी आंटी हैं
कुछ आंटी अंकल हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ अंकल लड़की हैं.
II.
कुछ लड़कियाँ आंटी हैं.
III.
कुछ आंटी रानी हैं.
IV.
कुछ रानी लडकें हैं.
(a)
कोई अनुसरण नहीं करता है
(b)
केवल I अनुसरण करता है
(c)
केवल II अनुसरण करता है
(d)
केवल II और III अनुसरण करते हैं
(e)
केवल IV अनुसरण करता है
Q18.
कथन:
सभी बेंच डेस्क हैं.
कुछ डेस्क रॉड हैं.
सभी रॉड कागज हैं.
कुछ कागज पेड़ हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ पेड़ बेंच हैं.
II.
कुछ कागज डेस्क हैं.
III.
कुछ डेस्क बेंच हैं.
IV.
कुछ कागज बेंच है.
(a)
केवल I और II अनुसरण करते हैं
(b)
केवल II और III अनुसरण करते हैं
(c)
केवल III और IV अनुसरण करते हैं
(d)
केवल I और III अनुसरण करते हैं
(e)
इनमें से कोई नहीं
Q19.
कथन:
कुछ ट्रेन कार हैं.
सभी कार ट्रक हैं.
सभी ट्रक नेट हैं.
कुछ नेट पोशाक हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ पोशाक कार हैं
II.
कुछ नेट ट्रेन हैं
III.
कुछ ट्रक ट्रेन हैं
IV.
कुछ पोशाक ट्रेन हैं
(a)
केवल I और III अनुसरण करते हैं
(b)
केवल II और III अनुसरण करते हैं
(c)
केवल I और IV अनुसरण करते हैं
(d)
केवल II, III और IV अनुसरण करते हैं
(e)
इनमें से कोई नहीं
Q20.
कथन:
कुछ पेंसिल पतंग हैं.
कुछ पतंग आकाश हैं
सभी आकाश जंगल हैं
सभी जंगल हरे हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ हरे पेंसिल हैं.
II.
कुछ जंगल पेंसिल हैं
III.
कुछ हरे आकाश हैं
IV.
कुछ जंगल पतंग हैं
(a)
केवल I और III अनुसरण करते हैं
(b)
केवल I, II और III अनुसरण करते हैं
(c)
केवल III और IV अनुसरण करते हैं
(d)
केवल II, III और IV अनुसरण करते हैं
(e)
इनमें से कोई नहीं
Q21.
कथन: कुछ पालिसी, ग्लोबल है. सभी ग्लोबल, मनी हैं. कोई मनी, बैंक नहीं है. कुछ कैश, सक्सेस है.
निष्कर्ष:
(a)
कुछ पालिसी, बैंक नहीं है.
(b)कोई ग्लोबल, बैंक नहीं है.
(c)कुछ सक्सेस, बैंक है.
(d)
सभी ग्लोबल के कैश होने की संभावना है.
(e)सभी सक्सेस के बैंक होने की संभावना है.
Q22.कथन: सभी डेब्ट, डेफिसिट है. कुछ डेफिसिट, टैक्स है. सभी टैक्स, बजट है. कुछ टैक्स, मनी है. कोई मनी, कॉइन नहीं है.
निष्कर्ष:
(a)
कुछ डेफिसिट, बजट है.
(b)
कुछ टैक्स, कॉइन नहीं है.
(c)
कुछ बजट, कॉइन नहीं है.
(d)
कुछ डेब्ट, टैक्स है.
(e)
सभी डेफिसिट का टैक्स होना एक संभावना है.
Q23.
कथन: कुछ सफ़ेद, काला है. सभी काला, हरा है. कोई काला, जामुनी नहीं है.सभी जामुनी, लाल है.कुछ जामुनी, पीला है.
निष्कर्ष:
(a)
कुछ सफ़ेद, हरा है.
(b)
कुछ सफ़ेद, जामुनी नहीं है.
(c)
कुछ हरा, जामुनी नहीं है.
(d)
कुछ पीला, लाल नहीं है.
(e)
सभी काले का लाल होना एक संभावना है.
Q24.
कथन: कुछ लड़के, टोल हैं. सभी टोल, गुड है.कुछ गुड,बेस्ट है. कोई बेस्ट, शोर्ट नहीं है. कोई बेस्ट, शोर्ट नहीं है. सभी शोर्ट, फैट है.
निष्कर्ष:
(a)
सभी लड़कों का बेस्ट होना एक संभावना है.
(b)
कुछ गुड, शोर्ट नहीं है.
(c)
सभी बेस्ट का फैट होना एक सम्भावना है.
(d)
सभी टोल का बेस्ट होना एक सम्भावना है.
(e)
कुछ लड़के, बेस्ट है.
Batch for IBPS PO/Clerk & RRB NTPC 2017 Starts From Ist September 2017. For Any Query Call :
9828097824.
Answers:
1. c
2. d
3. c
4. c
5. d
6. d
7. d
8. a,d,e
9. c
10. d
11. e
12. c
13. e
14. a
15. b
16. e
17. d
18. b
19. b
20. c
21. a,b,d,e
22. a,b,c,d,e
23. a,b,c,e
24. a,b,c,d
Answers:
1. c
2. d
3. c
4. c
5. d
6. d
7. d
8. a,d,e
9. c
10. d
11. e
12. c
13. e
14. a
15. b
16. e
17. d
18. b
19. b
20. c
21. a,b,d,e
22. a,b,c,d,e
23. a,b,c,e
24. a,b,c,d
For more Updates & Notifications for bank exams like SBI PO, SBI CLERK, IBPS PO, IBPS RRB, IBPS CLERK, IBPS SO, NIACL, SSC CHSL, SSC CGL etc. like our facebook page at :
0 comments:
Post a Comment